चिरांद महोत्सव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न
चिरांद में जीवंत होगी प्रकृति के सान्निध्य में विकास की संस्कृति
श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी,छपरा (बिहार):
गंगा, सरयू और सोन के संगम पर स्थित विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक धरोहर सारण के चिरांद महोत्सव में इस वर्ष प्रकृति के सान्निध्य में विकास की संस्कृति जीवंत होगी। डेढ़ दशक की अनवरत यात्रा के बाद चिरांद महोत्सव में गंगा महाआरती, गंगा गरिमा रक्षा संकल्प के साथ सारण के लोक व शास्त्रीय कलाकार गंगा के आंचल में पलने वाली समृद्ध सभ्यता व जीवन पद्धति से साक्षात्कार करायेगे। ज्येष्ठ पूर्णिमा को होने वाला यह आयोजन इस वर्ष 3 जून 23 को होगा। आयोजन की तैयारी को लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व चिरांद विकास परिषद के संस्थापक सदस्य श्री राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को चिरांद में एक बैठक हुई जिसमें इस वार्षिकोत्सव को गंगा गरिमा व पर्यावरण रक्षा संकल्प पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने आयोजन के उद्येश्यों का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि चिरांद एक ऐसा प्राचीन स्थल है जहां जलसंरक्षण एवं प्रकृति कह अनुकूलता के साथ सुखद एवं आनंदपूर्ण जीवन व्यवस्था का प्रमाण मिला है। ऐसी विरासत के साथ हम गंगा व इसकी सहायक नदियों के समक्ष आए अस्तित्व संकट का समाधान करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह महान कार्य गंगा के सहारे जीवन वसर करने वाले किसानों, गोपालकों, नाविकों व मजदूरों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। अपने इस अभियान में हम इनके साथ-साथ विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, विद्यालयों एवं स्थानीय स्वशासन इकाइयों को भी शामिल करेंगे।
छपरा के सुविख्यात संगीतज्ञ श्री धनंजय मिश्र के मार्गदर्शन में सारण के कलाकार चिरांद व गंगा को लेकर चलने वाले इस अभियान के लिए लोक चेतना जागृत करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सोशल मीडिया के सहारे इन प्रस्तुतियों को देश-विदेश के लोगों तक पहुंचाकर हम एक सामाजिक व बौद्धिक वातावरण का निर्माण की पहल करेंगे जिससे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को बल मिले।
बैठक मेें शामिल समाजसेवी देवेश नाथ दीक्षित, विनोद सिंह, शम्भू नाथ तिवारी, राजकिशोर चैरसिया, मोहन पासवान, उदय चैधरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा
कमर में 3-3 लोडेड पिस्टल और कट्टा, पूछने पर बोला- सेफ्टी के लिए रखता हूं; नशे में धुत्त दो गिरफ्तार
भारतीय हलधर किसान यूनियन के तत्वावधान में किसान पंचायत का आयोजन
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर राजद ने की परिचर्चा
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर राजद ने की परिचर्चा
CSK 60 percent and GT 40 percent predicts Wasim Akram on IPL 2023 final