ऐप पर पढ़ें
क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खरबें थी। क्रिकेट पंडित बातें कर रहे थे कि यह माही का बतौर खिलाड़ी आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। मगर धोनी ने सीएसके को 10वीं बार बार फाइनल में पहुंचाकर एक बार फिर हर किसी को हैरान कर दिया है। घुटने की चोट की वजह से भले ही धोनी इस सीजन ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाए हो, मगर कप्तानी में उन्होंने 100 में से 100 नंबर पाए हैं। धोनी की टीम में ना तो कोई स्टाइलिश बल्लेबाज हैं और ना ही कोई अनुभवी गेंदबाज, मगर भी उन्होंने अपनी लाजवाब कप्तानी के चलते टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। ऐसे में अब फैंस डिमांड कर रहे हैं कि धोनी को अगले कुछ और साल आईपीएल खेलना चाहिए। चाहे इंपैक्ट प्लेयर के रूप में ऐसा क्यों ना हो। मगर पूर्व भारतीय वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव की राय इस मामले में थोड़ी अलग है। कपिल देव का कहना है कि धोनी ने 15 साल क्रिकेट खेल लिया और हम उन्हें जीवनभर खेलता नहीं देख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह हमारे लिए इतने साल खेले।
क्या सचिन, विराट और रोहित के बाद अगले सुपरस्टार हैं शुभमन गिल; जानिए क्या है उनका जवाब
एबीपी न्यूज से कपिल देव ने कहा ‘वह 15 साल से आईपीएल खेल रहा है। ऐसा क्यों है कि हम केवल धोनी के बारे में बात कर रहे हैं? उसने अपना काम कर दिया है। हम उससे और क्या चाहते हैं? क्या हम चाहते हैं कि वह जीवन भर खेले? यह नहीं होने वाला है। इसके बजाय हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह 15 साल तक खेले।’
धोनी के संन्यास का रिजर्व डे से खास कनेक्शन, कहीं ये माही का आखिरी IPL मैच तो नहीं
उन्होंने आगे कहा ‘वह अगले साल खेले या नहीं, जाने से पहले उसने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने भले ही बड़े रन नहीं बनाए हों, लेकिन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और इससे पता चलता है कि क्रिकेट के खेल में कप्तान की क्या अहमियत है।’
धोनी पर लागू नहीं होगा इंपैक्ट प्लेयर का नियम, वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात
क्या इंपैक्ट प्लेयर बढ़ाएगा धोनी का करियर?
चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो से जब धोनी के आईपीएल फ्यूचर के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इंपैक्ट प्लेयर के नियम के आ जाने से माही का अगले साल खेलना 100 प्रतिशत तय हो गया है। हालांकि क्रिकेट दिग्गजों की इस पर अलग राय है। भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि माही जैसे खिलाड़ियों पर इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा यह नियम उन पर लागू होता है जो बल्लेबाज फील्डिंग नहीं करेगा या फिर गेंदबाज बैटिंग नहीं करेगा। सहवाग ने कहा कि धोनी को 20 ओवर फील्ड पर रहने की जरूरत है क्योंकि वह बतौर कप्तान गेम को अच्छे से चलाते हैं।