IPL 2023 CSK vs GT suresh raina hits most sixes in ipl final ms dhoni fourth in list

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को खेला जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल रविवार को होना निर्धारित था लेकिन रविवार को लगातार हुई बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका था। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के दौरान कई रिकॉर्ड टूटे और बने हैं वहीं फाइनल में भी कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं। आईपीएल 2023 में अब तक 1100 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं। जारी सीजन में फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 36 छक्के लगाए हैं। वहीं आईपीएल के फाइनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, लेकिन एमएस धोनी के पास उनसे आगे निकलने का मौका है।

आईपीएल के इतिहास में खिताबी मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। उन्होंने 13 छक्के लगाए हैं। शेन वॉट्सन भी इतने छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि कीरोन पोलार्ड ने 12 छक्के लगाए हैं। एमएस धोनी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 11 छक्के लगाए हैं। युसूफ पठान ने फाइनल में 10 छक्के लगाए हैं। 

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में सोमवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रविवार को भारी बारिश के कारण फाइनल रिजर्व दिन पर खेला जा रहा है ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!