अगर हौसले बुलंद हों तो फिर उम्र मायने नहीं रखती। इस बात को गुजरात टाइटंस (जीटी) के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 के फाइनल में बखूबी साबित कर दिया। वन डाउन उतरे सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजों की जमकर बखिया उथेड़ी। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने 47 गेंदों में 96 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े। सुदर्शन भले ही पहले आईपीएल शतक से चूक गए मगर उन्होंने दो बड़े कारनामा अंजाम दे डाले। उन्होंने इस दौरान 12 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
बता दें कि सुदर्शन आईपीएल फाइनल में सबसे पड़ी पारी खेलने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं। अनकैप्ड प्लेयर वो होता है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया। सुदर्शन इसके अलावा आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सीएसके के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय को पछाड़ा है। विजय ने आईपीएल 2011 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 52 गेंदों में 95 रन बनाए थे। उन्होंने चार चौके और 6 छ्कके लगाए थे। फाइनल में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड शेन वॉटसन (नाबाद 117) के नाम दर्ज है।
मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग दी। ऋद्धिमान साहा (54) और शुभमन गिल (39) ने जीटी को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद, साहा और सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप हुई। सुदर्शन ने कप्तान हार्दिक पांड्या के संग तीसरे विकेट के लिए 81 रन की दमदार साझेदारी की और गुजरात को 200 के पार पहुंचाया। सुदर्शन 20वें ओवर में पथिराना का शिकार बना। जीटी ने 214/4 का स्कोर बनाया।
गौरतलब है कि सुदर्शन ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू किया था। उन्हें आईपीएल 2022 में केवल 5 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने एक फिफ्टी के जरिए 145 रन जुटाए। वहीं, गुजरात ने सुदर्शन को 16वें सीजन में 8 मैचों में अवसर दिए। उन्होंने आईपीएल 2023 में 51.71 के औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 362 रन जोड़े। उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े।
आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
117 * – शेन वॉटसन (सीएसके) बनाम एसआरएच, मुंब, 2018
115 * – ऋद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023
95 – मुरली विजय (सीएसके) बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011
94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014
आईपीएल प्लेऑफ में अनकैप्ड खिलाड़ियों का हाईएस्ट स्कोर
112* – रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
96 – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
94 – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
89 – मनविंदर बिस्ला (केकेआर) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012 फाइनल
आईपीएल फाइनल में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
20 साल, 318 दिन – मनन वोहरा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
21 वर्ष, 226 दिन – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023
22 साल, 37 दिन – शुभमन गिल (केकेआर) बनाम सीएसके, दुबई, 2021
23 साल, 37 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020