ऐप पर पढ़ें
शाओमी की वेबसाइट mi.com पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में आप Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को 12 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 35,999 रुपये है। सेल में डिस्काउंट के बाद यह 23,999 रुपये में आपका हो सकता है। ICICI बैंक के कार्ड पर कंपनी 1500 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 13,500 रुपये तक का हो जाता है। एक्सचेंज ऑफर में शाओमी या रेडमी का पुराना फोन देने पर आपको 2 हजार रुपये तक का और फायदा हो सकता है। इसके साथ यह फोन 15,500 रुपये तक सस्ते में आपका हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन का डिस्प्ले भी काफी शानदार है। यह डिस्प्ले 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है और इसका साइज 6.6 इंच का है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक मैक्रो लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में लगी बैटरी 5080mAh की है। यह 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
200MP कैमरा और 100W चार्जिंग के साथ आया यह जबर्दस्त फोन, प्रोसेसर भी दमदार
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टेल्थ ब्लैक में आता है। रेडमी के इस फोन में आपको दमदार साउंड के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।