ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का आगाज अच्छा नहीं रहा था, क्योंकि टीम को गुजरात टाइटन्स के हाथों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हार झेलनी पड़ी। हालांकि, किसी भी चीज को उसके आगाज से नहीं, बल्कि उसे अंजाम से जाना जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का फाइनल उसी मैदान पर उसी टीम के सामने जीतकर खराब आगाज को सही अंजाम तक पहुंचाया। यही कारण था कि जिस खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को आगाज दिलाया, उसकी चर्चा कम हो रही है और जिन्होंने अंजाम तक पहुंचाया, उनकी चर्चा ज्यादा हो रही है।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर महफिल लूटने का काम किया। हालांकि, टीम को दमदार शुरुआत दिलाने वाले डेवोन कॉनवे गुमनाम से नजर आए। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उनको पैनल ने फाइनल मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा। कॉनवे ने 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 47 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बदौलत टीम ने 15 ओवरों में 171 रनों के टारगेट को चेज करने में सफलता हासिल की। रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए।
IPL 2023 में बने ये 10 रिकॉर्ड, जो इससे पहले इस लीग के इतिहास में कभी नहीं बने
आईपीएल 2023 फाइनल में डेवोन कॉनवे भले ही अर्धशतक तक नहीं पहुंचे, लेकिन गुजरात टाइटन्स के ओपनर रिद्धिमान साहा और साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा। सुदर्शन 96 रन बनाकर आउट हुए, जबकि साहा ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फाइनल मैच में गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा ने तीन विकेट निकाले और दो सफलता नूर अहमद को मिलीं। बावजूद इसके डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, क्योंकि सीएसके के लिए उन्होंने अहम पारी खेली, जिसकी चर्चा कम हो रही है।