भोजपुर में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ट्रक चालकों से वसूली करते रंगे हाथ पकड़ाए; डायल 112 में तैनात थे सभी जवान

भोजपुर में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ट्रक चालकों से वसूली करते रंगे हाथ पकड़ाए; डायल 112 में तैनात थे सभी जवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भोजपुर में रात के अंधेरे में बालू से तेल निकालने का खेल धड़ल्ले से जारी है। वाहन चेकिंग की आड़ में खाकी दागदार हो रही है। रविवार को पुलिस ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में दो सिपाही व एक सैप हवलदार काे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि डायल 112 में सहार क्षेत्र में पदस्थापित सैप हवलदार चालक रविशंकर सिंह, सिपाही शिव कुमार एवं विजय प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए पुलिसकर्मियों के पास से अवैध वसूली के 1030 रुपये भी बरामद किए गए हैं।

एसपी प्रमोद कुमार की मानें तो शनिवार की रात चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोसिहान गांव के पास से बालू लदे ट्रकों से वसूली करने के दौरान तीनाें पुलिसकर्मी अलग-अलग भूमिका अदा कर रहे थे। रात में जब एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो डायल 112 बोलेरो गाड़ी का सैप चालक रविशंकर सिंह ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा था।
वहीं, दोनों सिपाही शिव कुमार व विजय प्रसाद ट्रकों को रोके हुए थे। अवैध वसूली में तीनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद रात में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के बयान पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है

तीनों पुलिसकर्मियों काे निलंबित कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार सैप जवान आरा के गंगहर एवं दोनों सिपाही शिवकुमार व विजय रोहतास जिले के भरकुरिया स्थित अगरेर व केनार कला स्थित चेनारी के निवासी हैं।
मदद पहुंचाने के बदले वसूली का खेल उजागर
सूबे में डायल 112 टीम का गठन पीड़ित लोगों की त्वरित मदद करने के लिए किया गया है। हालांकि, मदद पहुंचाने के नाम पर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली किए जाने का पहली बार जिले में मामला सामने आया है। ऐसे में एसपी प्रमोद कुमार द्वारा सख्त कदम उठाए जाने के बाद महकमे में खलबली मच गई।

तीन साल में दारोगा समेत एक दर्जन से अधिक जवान गए जेल
भोजपुर जिले में ट्रक चालकों से अवैध वसूली में पुलिस की वर्दी पर पहले भी कई बार दाग लग चुका है। पूर्व में कोईलवर, चांदी, अजीमाबाद, संदेश , सहार, हसनबाजार और इमादपुर आदि थाना क्षेत्राें से अवैध वसूली में विभागीय कार्रवाई के साथ थानेदारों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

आंकड़े बताते है कि साल 2020 से अब तक दारोगा समेत एक दर्जन से अधिक वर्दीधारी अवैध वसूली के मामले में जेल जा चुके हैं। 23 जून, 2020: ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हसनबाजार ओपी के एक दारोगा सहित पांच पुलिसवालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। यह मामला भोजपुर और रोहतास में काफी चर्चित रहा था। 5 दिसंबर, 2020: अवैध वसूली में चांदी थाने के चौकीदार अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह 20 जनवरी 2021 को नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के मामले में दारोगा जीतेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।

वह उस समय चांदी थाने में पोस्टेड थे। 8 फरवरी, 2021: सहार थाने के होमगार्ड को बालू ट्रक से पैसा वसूली करने के आरोप में जेल भेजा गया था। मई 2021 में बालू के अवैध ढुलाई के मामले में बड़हरा थानेदार डीएन सिंह सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिये गये थे। 7 जनवरी, 2021: दलाल के जरिए ट्रकों से रुपये लेने के आरोप में सहार के तत्कालीन थानेदार आनंद कुमार बर्खास्त किया गया था। थानेदार व दलाल के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई थी। दलाल के घर से सात लाख नकद मिले थे। 24 फरवरी, 2021: जीपीएस सिस्टम के जरिये तत्कालीन एसपी ने तीन थानों के करीब दर्जन पुलिसवालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। एक थानेदार सहित दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी पढ़े

Exclusive: फ्री में फ़िल्म कर लूंगा, लेकिन कम पैसों में नहीं जानिए ऐसा क्यों कहा इनामुल हक ने

दिल्‍ली में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या किये जाने का मामला सामने आया

मांझी की खबरें –  लोहे के  ग्रील में करंंट आने से बालक अचेत

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ये पॉपुलर एक्टर निभाएगा लीड रोल, कहानी लेने वाली है जबरदस्त मोड़

नसीरुद्दीन शाह ने बी-टाउन की खोली पोल, कहा- महत्वपूर्ण मुद्दों पर रहते हैं चुप, कोई महिला पहलवानों पर फिल्म..

Bigg Boss 15 के बाद बदली तेजस्वी प्रकाश की किस्मत, सीरियल्स के लिए चार्ज करती हैं तगड़ी फीस

Leave a Reply

error: Content is protected !!