पानापुर की खबरें – कागजों में सिमट कर रह गया है बीडीसी की बैठक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्तरूप देने एवं नीति निर्धारण की रूपरेखा तय करने के लिए होनेवाली बीडीसी की बैठक सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है .प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड स्तरीय अधिकांश पदाधिकारी नदारद थे वही कुछ पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत थी कि उन्हें सूचना ही नही दी गयी है .
भोरहा पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि सह माले नेता सभापति राय ने बताया कि बैठक की सूचना पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी एक सप्ताह पूर्व सभी सदस्यो को करते हैं लेकिन बैठक की सूचना भी पंचायत समितियो को नहीं दी गई .ऐसे मे जनप्रनिधि होने का क्या मतलब . उन्होने कहा कि किसी भी सदन की गरिमा पक्ष और विपक्ष दोनो से होती है .बैठक में उपस्थित कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि जब पदाधिकारी ही बैठक से गायब थे ऐसे में इस बैठक का क्या औचित्य है . कुछ पंचायत प्रतिनिधियों की माने तो पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा आहूत इस बैठक की महज खानापूर्ति की गयी है .
बाइक दुर्घटना मे भाई बहन घायल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
पानापुर (सारण) पानापुर सतजोरा पथ के धेनुकी बाजार के समिप बाईक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से हुई बाईक दुर्घटना में भाई बहन घायल हो गए। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी सुभाष राय एवं उनकी बहन ममता कुमारी के रुप में की गई। दोनों का उपचार सीएचसी में किया गया। बिजौली गांव निवासी सुभाष राय अपनी बहन की परीक्षा दिलवाकर वापस आ रहे थे। इसी बीच धेनुकी बाजार के समिप उनके बाईक के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने में वह दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गए। सूचना मिलने पर सीएचसी से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची एवं उठाकर इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहां मौजूद चिकित्सक डा. कुमार गौरव द्वारा दोनों का उपचार किया गया। वही गंभीर रुप से घायल सुभाष राय को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
पूर्णिया में डोमिनोज पिज्जा स्टोर में 50 हजार की लूट
Exclusive: फ्री में फ़िल्म कर लूंगा, लेकिन कम पैसों में नहीं जानिए ऐसा क्यों कहा इनामुल हक ने
दिल्ली में नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या किये जाने का मामला सामने आया
मांझी की खबरें – लोहे के ग्रील में करंंट आने से बालक अचेत
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में ये पॉपुलर एक्टर निभाएगा लीड रोल, कहानी लेने वाली है जबरदस्त मोड़
Bigg Boss 15 के बाद बदली तेजस्वी प्रकाश की किस्मत, सीरियल्स के लिए चार्ज करती हैं