बीडीओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन का लिया जायजा
लक्ष्य के अनुरूप है हाल ने नामांकन पूरा करने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान) :
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को नवागत बीडीओ मुकेश कुमार यादव
ने प्रखंड में संचालित हो रही दो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय
ने छात्राओं के नामांकन के भौतिक सत्यापन किया । उन्होंने सबसे पहले हिलसड़ मध्य विद्यालय
परिसर में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक रूप से निरीक्षण किया । जहां वार्डन नीपू कुमारी ने नामांकन पंजी का सत्यापन कराया ।
इस विद्यालय में कुल 62 बालिकाओं का नामांकन हुआ है । जिसमें वर्ग 6 में 32 , वर्ग 7 में 29 तथा वर्ग 8 में 1 नामांकन हुआ पाया गया । निरीक्षण के क्रम में मात्र 32 बालिकाएं उपस्थित थी । इस विद्यालय की शिक्षिका रिंकू कुमारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई । जिनका हजारी बीडीओ द्धारा काट दिया गया ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर के परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया । जहां अब तक कुल 61 बालिकाओं का नामांकन हुआ पाया गया । जिसमें वर्ग 9 में 20 ,
वर्ग 10 में 31 , वर्ग 11 में 6 तथा वर्ग 12 में 4 बालिकाओं का नामांकन हुआ है ।
इस अवसर पर बीडीओ ने नामांकन का लक्ष्य पूरा हर हाल में करने का हिदायत दिया । उन्होंने विद्यालय
के किचेन , शौचालय , पेय जल तथा सफाई कभी जांच किया । इस अवसर पर प्राचार्य लाल बाबू कुमार , वार्डन अमृता कुमारी , पवन सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें – कागजों में सिमट कर रह गया है बीडीसी की बैठक
समाजसेवी देवेंद्र राम ने कराया निशुल्क आदर्श विवाह किया मिसाल कायम
सारण, मुजफ्फरपुर और गया में STF ने की कार्रवाई:बलिया के अजूबा नट के साथ पकड़ा गया
सीवान जंक्शन पर रेलवे ने चलाया मिशन लाइफ आभियान, यात्रियों को बांटे गए कपड़े के थैले