ऐप पर पढ़ें
टेक ब्रैंड मोटोरोला की ओर से 23 मई को Motorola Edge 40 स्मार्टफोन देश के पहले MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर वाले फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था और आज से इसकी सेल शुरू हो रही है। मजे की बात यह है कि पहली ही सेल में ग्राहकों को यह फोन खरीदते वक्त कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन में 144Hz OLED डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है, जिसपर कई बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा अलग से दिया जा रहा है। ऑफर्स के चलते इसे बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
मोटोरोला का धमाका! सस्ते में फोन में 50MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
Motorola Edge 40 की कीमत और ऑफर्स
भारत में Motorola Edge 40 के इकलौते रैम और स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में आपको 2000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा भी कंपनी दे रही है।
फोन हर महीने भुगतान करते हुए नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। कंपनी इसे एक्लिप्स ब्लैक, नेबुला ग्रीन और लूनार ब्लू कलर ऑप्शंस में लेकर आई है। जो ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, उन्हें 29,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है, जो पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।
मोटोरोला का धांसू फोन अब हो गया सस्ता, कीमत हुई 10 हजार रुपये से कम
ऐसे हैं Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशंस
Motorola के नए फोन में 6.55 इंच का P-OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले दिया गया है और फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और Android 13 OS दिया गया है। डिवाइस में Dimensity 8020 प्रोसेसर के अलावा 8GB LPDDR4x रैम मिलती है। Motorola Edge 40 में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और IP68 रेटेड चेसिस दिया गया है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Motorola Edge 40 के रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर मिलता है, जो मैक्रो स्नैपर की तरह भी काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसे 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।