BPSC द्वारा 1.70 लाख शिक्षक के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन!

BPSC द्वारा 1.70 लाख शिक्षक के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन का प्रारूप तैयार कर लिया है। 31 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ है। प्राइमरी टीचर के लिए जो सिलेबस पहले थे, वही अभी भी है। परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी। रिजल्ट दिसंबर तक आएगा।

पहले मेन पेपर में 150 प्रश्न होने थे, लेकिन अब मेन पेपर में 120 प्रश्न ही होंगे। एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होगा। BPSC की तरफ से मंगलवार को पटना कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी गई है।

बीएड-डीएलएड में लास्ट ईयर में अपीयरिंग स्टूडेंट्स को भी मौका मिलेगा। इसके लिए 31 अगस्त तक की सीमा होगी। आयोग द्वारा जब वेरिफिकेशन किया जाएगा, तब कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा कुछ शर्त भी है।

कंप्यूटर टीचर के लिए बीएड जरूरी नहीं

कक्षा 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं है। विषयवार शिक्षक की पात्रता पर विद्यालय अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रावधान को सोमवार को संशोधित कर दिया है। शिक्षक नियुक्ति संबंधी सोमवार को जारी एक और अधिसूचना में कहा गया है कि जिस विषय या विषय समूह में पात्रता परीक्षा नहीं ली गई है, उस विषय या विषय समूह की पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की आयु में 10 वर्षों की छूट होगी।

बीएड-डीएलएड के अंतिम वर्ष के छात्रों काे भी मौका: 

बिहार संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह सहित आयोग और विभाग के अधिकारियों की सोमवार को बैठक हुई थी। इसमें तय हुआ था कि नियुक्ति परीक्षा में बीएड और डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल वैसे छात्र-छात्राओं को भी आवेदन का मौका मिलेगा जो टेट, सीटेट या एसटीईटी पास हों।

शिक्षक भर्ती के लिए जो परीक्षा होने वाली है, उसमें नौवीं और 10वीं के लिए एनसीईआरटी का सिलेबस भी रहने वाला है. वहीं प्राइमरी के लिए एससीईआरटी का पाठ्यक्रम रहेगा. बीपीएससी का दावा है कि परीक्षा खत्म होने के दो या तीन महीने के भीतर यानी दिसंबर 2023 तक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!