Breaking

motorola g stylus 2023 featuring 50mp camera launched – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मोटोरोला (Motorola) ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Moto G Stylus (2023) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और पावरफुल स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी दिया गया है। यह फोन कॉस्मिक ब्लैक और रोज शैंपेन कलर ऑप्शन में आता है। यूएस में इसकी कीमत 399.99 डॉलर (करीब 33 हजार रुपये) है। इसरी सेल 2 जून से शुरू होगी। फोन का यूनिवर्सली अनलॉक्ड मॉडल 16 जून से amazon.com और motorola.com पर उपलब्ध होगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 6GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक के स्टोरेज ऑपशन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। फोन का स्टायलस चार्जिंग के लिए गए यूएसबी टाइप C 2.0 पोर्ट के बगल में मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल है। यह लेंस मैक्रो कैमरा के तौर पर भी काम करता है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 20 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

22,500 रुपये तक का फायदा, तुरंत ऑर्डर करें Samsung का यह 5G फोन

ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल 4G VoLTE, 5G, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आने वाले इस फोन में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड भी मिलेगा।

(Photo: 9to5google)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!