ऐप पर पढ़ें
वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO की ओर से भारत में ढेरों 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं और दमदार परफॉर्मेंस के अलावा इन डिवाइसेज में शानदार कैमरा मिलता है। पहले कंपनी केवल मिड-प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में ही 5G फोन लॉन्च कर रही थी लेकिन अब डिस्काउंट के साथ बजट प्राइस पर भी iQOO स्मार्टफोन्स खरीदे जा सकते हैं। अमेजन सेल के दौरान ग्राहकों को iQOO Z7s 5G पर बड़ी छूट का फायदा मिल रहा है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Revolution 5G Sale चल रही है, जिसका आज आखिरी दिन है। इस सेल में अलग-अलग कैटेगरीज के ढेरों प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है। iQOO के 64MP कैमरा और बड़े AMOLED डिस्प्ले वाले फोन पर सेल के चलते 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है। इसके अलावा बैंक कार्ड्स से जुड़े ऑफर्स के साथ फोन और भी सस्ता मिल रहा है।
20 हजार रुपये से कम में सबसे ज्यादा खरीदा गया यह फोन, टूट गए पिछले रिकॉर्ड्स
कम कीमत पर ऐसे खरीदें iQOO Z7s 5G
iQOO Z7s 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की भारत में कीमत 23,999 रुपये रखी गई है और अमेजन सेल में यह फोन 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में मिल रहा है। HDFC Bank Card और ICICI Bank Credit Card के जरिए भुगतान की स्थिति में 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 17,499 रुपये रह जाएगी।
HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा अलग से दिया जा रहा है। यही नहीं, पुराने फोन के बदले 16,850 रुपये के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह फोन नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
5G स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ी छूट, ये तीन डील्स मिस नहीं करना चाहेंगे आप
ऐसे हैं iQOO Z7s 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 1300nits की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। इस IP54 रेटेड डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ Android 13 पर आधारित Funtouch OS मिलता है। फोन में 64MP OIS प्राइमरी लेंस के अलावा 2MP बोकेह कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और 16MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। iQOO Z7s 5G की 4500mAh बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।