पाटलिपुत्र-लखनउ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एकमा में ठहराव की शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या- 12530/ 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 30 मई से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर आज एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी सं0 – 12530 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व यह गाड़ी एकमा से गुजरती थी किन्तु सारण जिले के छपरा स्टेशन के अलावा किसी भी अन्य स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं था । सारण जिले के एकमा स्टेशन पर पाटलिपुत्र के ठहराव से न केवल एकमा के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए बलिया,गोपालगंज एवं सीवान जिले के लाखो लोगों को भी अब लखनऊ,गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा एवं पाटलिपुत्र जाने –आने में बहुत सुविधा होगी। विशेष रूप से एकमा से इलाज,शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे ।
इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने बताया कि
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसके लिए एकमा स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्य कराए गये हैं – प्लेटफार्म की सतह सुधार एवं मरम्मत का कार्य संपन्न, सर्कुलेटिंग एरिया की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यकरण का कार्य, स्टेशन भवन की मरम्मत एवं सुधार कार्य, स्टेशन भवन एवं स्टेशन परिसर की रंगाई-पोताई का कार्य प्रगतिशील है। इसके अतिरिक्त बुकिंग ऑफिस में सुधार, दो अदद शौचालय का निर्माण, पानी की टंकी के साथ टैप वाटर सप्लाई का कार्य, पुरुष एवं महिला प्रतीक्षालय का निर्माण, अतिक्रमण से बचाव के लिए आरसीसी बाउन्ड्रीवाल का निर्माण एवं पे एण्ड यूज शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है ।
इसी क्रम में एकमा के यात्रियों की माँग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं०- 12530/ 12529 लखनऊ- पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को छपरा -सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है । इसी क्रम में आज 30 मई,2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं- 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी 12.34 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.36 बजे पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 18.30 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 18.32 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को भी लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, गोंडा, सीवान, छपरा, दिघवारा एवं पाटलिपुत्र तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रास्ट्रक्चर) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक शेख समीउर्रहमान,वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह समेत रेलवे अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।
वहीं मंगलवार को महाराजगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम वाराणसी मंडल ने रैंक प्वाइंट का निरीक्षण किया।और कहां कि मार्च 2024 तक बन जाएगा।इस अवसर पर दिलीप कु सिंह भाजपा नेता ने यात्री जनसुविधा हेतू यात्री सेंड और यात्री की बैठने की बेंच और वाटर फ्रीज यात्री जन सुविधा हेतु मांग की।
मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने महराजगंज रलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यह पर बनने वाले रेक हैंडलिंग पॉइन्ट (मालगोदाम) के विषय मे विस्तार से चर्चा की।
यह भी पढ़े
iqoo z7s 5g smartphone with 64mp camera and 44w fast charging on discount – Tech news hindi
राष्ट्र निर्माण में लगे मेधावी हिंदी पत्रकारों को सादर नमन