ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

 

ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बजरंगबली के भजनों जयकारों के साथ विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी।जिले में ज्येष्ठ मास के चतुर्थ बड़े मंगलवार को रामसनेहीघाट क्षेत्र के देवीगंज-सुबेहा मार्ग पर स्थित किठईया निवासी अशोक सिंह उपाध्यक्ष राजस्व संग्रह अमीन संघ द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जो सुबह से शुरू हुआ देर शाम तक निरंतर चलता रहा।

जिसमे भारी संख्या में भक्तो ने पूड़ी,सब्जी,बूंदी,ठंडे पानी के साथ प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह रिंकू,भाजपा नेता रूपेश प्रताप सिंह लकी,प्रधान सुरेश सिंह,प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू,शेष विजय सिंह पप्पू,प्रबंधक भोला प्रसाद द्विवेदी,दुर्गेश यादव,अमरेंद्र सिंह,हरेंद्र प्रताप सिंह,नानबाबू सिंह प्रधान,शिवेंद्र सिंह,समर बहादुर सिंह प्रधान,अभिनेश सिंह दुर्गेश,रूप नारायण सिंह रिशु,अनिल सिंह,अनुज सिंह,मानवेंद्र सिंह,सुरेश गुप्ता,राजू सिंह,अतुल सिंह,प्रवीण बाजपेई भाकियू,क्रांतिकारी मानवाधिकार अध्यक्ष अनिल यादव,क्षेत्रीय प्रधान,पत्रकार बंधु समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

सरस हाट हुई जर्जर टेंट व्यवसाई का अवैध कब्जा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

व्यापारियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से काफी अर्सा पूर्व कस्बा बदोसराय में लाखों रुपए की लागत से बनाई गई दुकानें जर्जर हालत में पहुंच चुकी है यहां के बने टीन सेट में ग्रामीणों ने अनाधिकृत रूप से अपना कब्जा जमा रखा है जिससे इसका लाभ व्यापारियों को नहीं मिल पा रहा है।

विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत बदोसराय में व्यापारियों को सहूलियत देने के उद्देश्य से काफी अर्सा पूर्व लाखों रुपए की लागत से सरस हाट 19 दुकाने व टीन सेट का भी निर्माण किया गया था देखरेख के अभाव में जहां दुकानें जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं वहीं पर गांव के ही एक टेंट व्यवसाई ने टेंट का सामान रखकर के उस पर अपना अनाधिकृत रूप से कब्जा जमा रखा है जबसे दुकानें बनी है तब से एक भी दिन वहां पर बाजार लगने की नौबत नहीं आई जिसका आलम यह है कि कस्बा बदोसराय की साप्ताहिक बाजार पशु बाजार में खुले आसमान के नीचे लगती है जरा सी बरसात होने पर व्यापारियों से लेकर आम जनमानस तक को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

 

डीजे साउंड सर्विस बजाने पर लगा प्रतिबंध, किराए पर नही मिलेंगे डीजे

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: डीजे साउंड सर्विस बजाने पर लगा प्रतिबंध , न्यायालय के आदेश पर लगी रोक, जिसको लेकर लोनीकटरा पुलिस ने क्षेत्र के समस्त डीजे संचालकों को बुलाकर बैठक कर जागरूक किया गया। एसआई सुग्रीव यादव ने न्यायालय द्वारा दी गई नोटिस को पढ़वाकर डीजे संचालको की सहमति ली। वही डीजे संचालको ने भी न्यायालय के आदेश को मानते हुए नोटिस पर हस्ताक्षर कर सहमति ब्याप्त की।

 

आखिरी बड़े मंगल पर अम्बर सेठ ने किया भब्य भंडारा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। ज्येठ के आखिरी बड़े मंगल पर हनुमान मंदिर पर हुआ भब्य भंडारा।
लोनीकटरा थाना क्षेत्र के भिलवल बाजार में हनुमान मंदिर पर भाजपा नेता अम्बर शरण जायसवाल ने किया भब्य भंडारा। भंडारे की शुरुआत 11 बजे सुशील पटेल लंबरदार ने ज्योति प्रचलित कर भंडारे की शुरुआत की मौके पर विवेक वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि प्रभा जायसवाल , उत्तम वर्मा, रामसेवक, प्रदीप कश्यप, प्रदीप नागवंसी सहित हजारों लोगों ने भंडारे में पहुच कर प्रसाद ग्रहण किया।

 

यह भी पढ़े

पाटलिपुत्र-लखनउ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एकमा में ठहराव की शुरुआत

iqoo z7s 5g smartphone with 64mp camera and 44w fast charging on discount – Tech news hindi

एकादशी के पावन पर्व पर जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा अस्सी घाट व रविदास घाट पर आमरस का वितरण किया गया

राष्ट्र निर्माण में लगे मेधावी हिंदी पत्रकारों को सादर नमन

भारत का नया संसद भवन व इसकी आवश्यकता!

Leave a Reply

error: Content is protected !!