Raghunathpur: एक दिवसीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Raghunathpur: एक दिवसीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रखंड विकास पदाधिकारी व उप प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के  रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व उप प्रमुख रोहित यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को नई तकनीक से खेती करने के लिए प्रेरित किया तथा विभागीय कर्मियों को किसानों के साथ स्थानीय भाषा के अनुसार सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने की भी बात कही।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उद्यान पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने कहा हमारी फल फूल तथा अन्य बागवानी योजनाओं हेतु न्यूनतम आधे एकड़ तक जमीन उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने किसानों को नगद खेती के तरफ रुख करने का आह्वान किया तथा कहा कि कम कीमत में अधिक लाभ लेना किसानों का मुख्य उद्देश होना चाहिए।

कार्यक्रम में पहुंचे सहायक निदेशक अभियंत्रण आलोक कुमार ने खेती बारी में यंत्रों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि अगर उत्पादन को बढ़ाना है तो यंत्रीकरण का उपयोग अधिक से अधिक करना ही होगा। उन्होंने हर पंचायत में एक यंत्र बैंक स्थापना की जाने की भी बात कही।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और विभाग को प्राप्त बीज के लक्ष्यों की जानकारी दी। वही मिट्टी जांच तथा ड्रिप सिंचाई प्रणाली के संबंध में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी दुष्यंत सिंह तथा कृषि समन्वयक पवन कुमार ने प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार नवीन पांडे ने किया। उन्होंने किसानों से अपील की जिन किसान बन्धु को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है वह अगर ईकेवाईसी से वंचित हैं तो तुरंत करा ले। अगर बैंक खाते में राशि आने में दिक्कत हो रही है तो पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने से निदान संभव है।

प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवध किशोर शर्मा, सरपंच रत्नेश्वर सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र ठाकुर, किसान लक्ष्मण शाह, बिजेंदर चौहान, लालबाबू सिंह, रामावतार सिंह, कमलाकर मिश्रा, बनारसी यादव, विद्यासागर यादव, हेमंती देवी, कमलावती देवी, निर्मला कुमारी, पासपति देवी, मीरा देवी, आशा देवी सहित सैकड़ों किसान और सभी कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार मौजूद थे।

यह भी पढ़े

क्या नए संसद भवन के निर्माण में भी जीत के गणित हैं?

क्या गलवान की घटना आज तक एक पहेली है?

क्या चुनावी में फिर मुफ़्त की रेवड़ियां आने वाली है?

हिंदी स्वराज को ही हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं-मोहन भागवत

अडाणी पर बोलने के बाद मेरी सांसदी चली गई-राहुल गाँधी

Leave a Reply

error: Content is protected !!