Raghunathpur: ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पदाधिकारियों से की शिकायत
शिकायत पर बीपीआरओ ने किया स्थल का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत निखतीकलां पंचायत के वार्ड संख्या 8 के स्थानीय लोगों ने नाले की समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर स्थानीय पदाधिकारियों से शिकायत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पूनम कुमारी ने शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि उक्त नाली के अंतिम छोर पर सरकारी गड्ढा है जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिससे नाला आगे से बंद हो जाने के कारण नाले का पानी रास्ते पर बह रहा है। बीपीआरओ ने लोगों से लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही और कहा कि बहुत जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।
इसके बाद उन्होंने पंचायत में चल रहे लोक सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन पर कार्यपालक सहायक नागेंद्र कुमार यादव मौजूद मिले। पंचायत भवन की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को ठीक-ठाक पाया। मौके पर मुखिया विनोद कुमार सिंह, सरपंच रत्नेश्वर सिंह, सुमित कुमार सिंह, विधान केसरी, संदीप कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
खरीफ महाअभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
नवादा में उत्पाद न्यायालय ने दो शराब माफिया को सुनाई एक लाख के जुर्माने के साथ सात साल की कारावास
रघुनाथपुर के हरपुर में बंदर को गोली मारकर घायल करने के मामले सामने आया
अमनौर भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक
दो शराब तस्कर एक बोलेरो और 99.27 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार