बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी में एक सभा को सम्बोधित करते हुए महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आपके गलत रवैया के चलते बालू लदे ट्रकों की वजह से आम आदमी परेशान हैं बालू लदे ट्रक आम आदमी के जान के दुश्मन बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उनको स्थानीय लोगों से पता चला कि डुमरसन बाजार अवैध बालू लदे ट्रकों से जाम रहता है प्रतिदिन ट्रकों से आम आदमी की जान जा रहीं हैं या वे आजीवन विकलांग जीने को मजबूर हैं उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आप जग जाएं और अपने कार्य शैली में सुधार लाए अन्यथा वे सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे। आप सिर्फ पैसे वसूलने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी कि आपका बालू और दारू पर कारवाई करने की नीति लोगों कों परेशान कर रही है ।
वहीं आपकों बता दें कि मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही हाईवे सड़कों पर ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के तेज रफ्तार प्रतिदिन आम लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत हो जा रही इसका प्रमुख कारण ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का तेजी और लापरवाही से परिचालन और सड़कों पर ही ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को खड़ा करना है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पदाधिकारियों से की शिकायत
खरीफ महाअभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
नवादा में उत्पाद न्यायालय ने दो शराब माफिया को सुनाई एक लाख के जुर्माने के साथ सात साल की कारावास
रघुनाथपुर के हरपुर में बंदर को गोली मारकर घायल करने के मामले सामने आया
अमनौर भाजपा दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक
दो शराब तस्कर एक बोलेरो और 99.27 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार