पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ईकेवाईसी और एनपीसीआई आधार त्रुटि में सुधार को ले हुई समीक्षात्मक बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभुक किसानों का ईकेवाईसी और एनपीसीआई आधार त्रुटि में सुधार भौतिक सत्यापन के संबंध में समीक्षात्मक बैठक जिले के बड़हरिया स्थित ई- किसान भवन में सभी कृषि समन्यवकों, किसान सलाहकारों, एटीएम बीटीएम आदि के साथ की गयी।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल द्वारा प्रधनमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के ईकेवाईसी और एनपीसीआई आधार त्रुटि सुधार कार्य का पंचायतवार समीक्षा की गई। कार्य को प्रगति लाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी श्री पाल ने राजस्व गांव के अनुसार कैंप लगाकर कार्य करने का सभी कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार को निर्देश दिया गया।
तथा प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला कृषि कार्यलय को चार बजे भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में इस कार्य को सौ प्रतिशत पांच जून तक पूर्ण कर लेना है। नहीं पूर्ण होने वाले पंचायत के कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ में मृतक किसान की सूची तैयार कर रविवार तक भेजने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े
विश्व साईकिल दिवस पर स्वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली
विद्यालय के समय मे कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों के बिरुद्ध होगी करवाई
खरीफ महोत्सव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी
Train Accident: जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन,कैसे?