छात्र संवाद कार्यक्रम में सफल छात्र हुए पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के प्रखंड क्षेत्र के मलमलिया स्थिति एक शैक्षणिक संस्थान में शनिवार को छात्र संवाद एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजी डॉ.जयप्रकाश सिंह ने छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर छात्र जीवन की पाठ पढ़ाया ।
उन्होंने ने छात्रों से संवाद स्थापित कर उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया।उन्होंने कहा की अनुशासन के बिना जीवन अधूरा है और जीवन में अभाव है। कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में अनुशासन नहीं लाएगा तो वह लंबी दूरी तय नहीं कर सकता है।वही उन्होंने ने मोबाइल और बाइक के संबंध में कहा की हर बच्चे के माता पिता मोबाइल और बाइक तो बच्चो को दे दिया है ।
लेकिन इसका संचालन किस रूप में बच्चा करता है।इसको कोई नहीं देखता है।इसके बाद मुख्य अतिथि ने बिहार पुलिस अग्निशमन में चयनित छात्रा नीपू कुमारी मनीषा कुमारी और उमंग सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सखिरी विकास संस्थान की संरक्षक सह सेवानिबृत प्राचार्य श्रीमती उर्मिला ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन , चरित्र एवं कर्तव्य पालन करने वाला तथा समय की पहचान करने वाला हमेशा सफल होता है । उन्होंने कहा कि छात्र ही राष्ट्र के भविष्य होते है । इस अवसर पर जेके सिंह, हरेंद्र सिंह,शिक्षक प्रेम सिंह,विधा भूषण सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
विश्व साईकिल दिवस पर स्वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली
विद्यालय के समय मे कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों के बिरुद्ध होगी करवाई
खरीफ महोत्सव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी
Train Accident: जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन,कैसे?