सीनियर नेत्र सहायक के सेवा निवृत होने पर दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, मुजफ्फरपुर (बिहार):
मुजफ्फरपुर मै नेत्र सहायकों ने अपने सीनियर नेत्र सहायक डॉ दिलीप कुमार और डॉक्टर राम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया l जिसकी अध्यक्षता डॉ सुनील और राजकिशोर जी ने किया l सुंदर विदाई समारोह में श्री दिलीप कुमार और रामकुमार जी को अंग वस्त्र , पुष्पमाला और बुके देकर सम्मानित किया गया
l
मंच संचालक बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण नारायण ने किया l उन्होंने बताया श्री दिलीप कुमार 1986 से 2023 तक बिहार सरकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया में सेवा प्रदान किया l
इन 37 सालों में डॉ दिलीप ने कई ऐसे रोगियों को अंधापन होने से बचाया ,जो कि सब ससमय इलाज ना कराते तब वह अपनी रोशनी खो देते l
श्री राम कुमार जी का कार्यकाल भी 34 वर्षों का रहा l प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट से सेवानिवृत्त हुए हैं l
इस सुंदर विदाई समारोह में सुरेंद्र कुमार राजेश कुमार ,बरसा कुमारी ,अंजली कुमारी, सिंपी कुमारी , संध्या , प्रशांत मुरारी , मनोज प्रसाद और अन्य नेत्र सहायक मौजूद रहेl
सभी नेत्र सहायकों को धन्यवाद ज्ञापन बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने संघ के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने कहा की संघ की मजबूती के लिए सब लोग एकजुट रहेl
सिवान के आप्थाल्मिक सहायक “जादूगर” विजय ने भी सेवा निर्मित डॉक्टर दिलीप कुमार के अपने 37 वर्षों की सेवा के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ दिलीप से हमें एवं बिहार आप्थाल्मिक एसोसिएशन को भी आगे मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
यह भी पढ़े
एन वाई के ने निकाला साइकिल रैली
विश्व साईकिल दिवस पर स्वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली
विद्यालय के समय मे कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों के बिरुद्ध होगी करवाई
खरीफ महोत्सव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी
Train Accident: जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन,कैसे?