Train Accident: रेल दुर्घटना की होगी CBI जांच-अश्विनी वैष्णव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुई रेल दुर्घटना को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का रविवार को बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अब तक मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की जा रही है।
क्या बोले अश्विनी वैष्णव?
उन्होंने कहा कि दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है।
ट्रेन दुर्घटना में कितने लोगों ने गंवाई जान?
बालेश्वर में शुक्रवार को हुई तीन ट्रेन दुर्घटनाओं में अबतक 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1100 से ज्यादा घायल हो गए। रेल मंत्रालय के मुताबिक, मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और अधिकारी दुर्घटनास्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
ओडिशा में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रेलवे बोर्ड के अनुसार, आज रात (रविवार) 8 बजे तक कम से कम दो रेलवे लाइनों के चालू होने की उम्मीद है।
अप और डाउन दोनों लाइनों की हुई मरम्मत : रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद मरम्मत के काम की निगरानी कर रहे हैं। रेल मंत्री ने ट्वीट कर रविवार को बताया कि भुवनेश्वर और हावड़ा की ओर जाने वाली अप और डाउन दोनों लाइनों की मरम्मत कर दी गई है।
क्या कहा रेल मंत्री ने?
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार सुबह घटनास्थल से कहा, “कल प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तेजी से काम चल रहा है। 3 जून (शनिवार) रात तक एक ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने कि कोशिश रहेगी।” उन्होंने आगे कहा, ”सभी डिब्बों को हटा दिया गया है और शवों को निकाल लिया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है। कोशिश है की 7 जून (बुधवार) की सुबह तक सामान्य रूट चालू हो जाए।”
- यह भी पढ़े……………..
- Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य मार्ग के बजाय ‘लूप लाइन’ पर चली गई थी,कैसे?
- Train Accident:क्या इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कारण हुआ रेल हादसा?
- Train Accident: ट्रेनों को हादसे से बचाता है ‘कवच’,कैसे?