यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, सीएम योगी ने पांच जिलों के डीएम बदले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
यूपी में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पांच जिलों में नए अफसरों को तैनाती दी गई है। कुल आठ अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
जितेन्द्र प्रताप सिंंह को डीएम देवरिया के पद से स्थानांतरित कर डीएम बागपत बनाया गया है। 2010 बैचे के आईएएस अफसर अखण्ड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह से डीएम देवरिया बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अधिकारी राजकमल यादव को बागपत से हटाया गया है।
2012 बैच की आईएएस नेहा प्रकाश को डीएम श्रावस्ती से डीएम औरैया बनाया गया है। प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव अभी तक डीएम औरैया के पद पर तैनात थे। उन्हें प्रतापगढ़ जिले की कमान सौंपी गई हैं।
यह भी पढ़े
भागलपुर प्रमण्डल के चार बड़े करदाताओं के यहाँ वाणिज्य कर का छापा
सीवान की शिवांगी का राष्ट्रीय जूनियर रग्बी चैम्पियनशिप में चयन
आखिरकार पकड़ा ही गई बांंग्लादेशी महिला
भारत के नए संसद भवन कैसे पहुंचा फौकॉल्ट पेंडुलम?
ये असली कहानी है उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की
राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति का क्या है मामला?
Train Accident:आंध्र प्रदेश के CM ने भी की मुआवजा देने की घोषणा