एसडीओ ने किया सरयू तटबंध का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रविवार को एसडीओ सीवान सदर रामबाबू बैठा ने सिसवन प्रखंड के कचनार, सिसवन ग्यासपुर जई छपरा में सरयू नदी के तटबंध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सूरज कुमार सिंह सीओ सतीश कुमार मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने तटबंध के फ़ॉक्सहोल,रैट कट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
नहीं रुक सका सरयू नदी से खेतों का कटाव
प्रखंड के दक्षिणी सीमा पर सरयू नदी प्रवाहित है। यह प्रखंड की दक्षिणी सीमा पर कचनार गांव से ग्यासपुर तक विस्तृत है ।इस नदी में प्रतिवर्ष बाढ़ आती है व किसानों पर कहर ढाह उनकी खेतीबारी को बर्बाद कर देती है। इतना ही नहीं नदी के कटाव के चलते हर साल सैकड़ों हेक्टेयर खेत नदी के गर्भ में विलीन हो जाते हैं। यद्यपि बाढ़ नियंत्रण विभाग कटाव को रोकने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये व्यय करता है ।बावजूद नदी का कटाव पूर्णतया नहीं रुक सका है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में नदी के पांच जगहों पर कटाव निरोधी कार्य में करीब पच्चीस करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
यह भी पढ़े
होटल में छापा डालकर छह युवक और छह युवतियां पकड़ी गईं
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, सीएम योगी ने पांच जिलों के डीएम बदले
सीतामढ़ी में तेंदुए ने फिर किया एक और शिकार, रेस्क्यू के लिए लगाया पिंजरा पर नहीं मिली कामयाबी
औरंगाबाद में एंबुलेंस से 333 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
24 घंटे में लापता नाबालिक बच्ची एवं महिला को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा