गिरफ्तार तस्कर को छुड़ाने मामले में 7 शराब तस्कर गिरफ्तार, हर दिन लाई जाती थी शराब
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गिरफ्तार शराब तस्कर को छुड़ाने और ट्रेन पर पथराव करने वालों में गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर सात और शराब तस्कर को रेल पुलिस गिरफ्तार किया है। पटना जंक्शन जीआरपी थाना अध्यक्ष गोपाल मंडल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की शनिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्स के बोगियां से बिदेशी शराब की तस्करी करने की सूचना पर आरपीएफ पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था
ट्रेन पुलिंग कर शराब उतारी जाती थी
गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर देर रात गर्दनीबाग इलाके में आरपीएफ, जीआरपी, और मद्द निषेध की टीम ने 100 से अधिक संख्या में बलों के साथ छापेमारी की गई जहां तस्करों को पहचान करते हुए सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यहां सभी तस्करों को जेल भेज दिया है। दरअसल, मामला शनीवार का है।
यहां प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्स 22198 जो झांसी से चलकर पटना होते हुए कोलकाता जा रही थी जहां मुगलसराय से शराब तस्करों ने 15 बैग से अधिक बिदेशी शराब और बियर को टॉयलेट में छुपा कर ला रहा था। हार्डिंग पार्क यार्ड के पास तस्करों ने ट्रेन को चेन पुलिंग कर शराब भरे बैग को उतारने लगे।
लेकिन पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया जहां अन्य शराब तस्कर गिरफ्तार तस्करों को छुड़ाने के लिए ट्रेन पर पथराव कर दिया लेकिन पुलिस बल की बढ़ती संख्या को देखते हुए अन्य शराब तस्कर फरार हो गए। वहां गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में अपने ठिकाना का खुलासा किया। जिसके निशानदेही पर छापेमारी कर सात शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हर दिन शराब लेकर पहुंचते थे
जानकारी के मुताबिक शराब तस्कर शराबबंदी के बाद से ही शराब की तस्करी करना शुरू कर दिया था और शराब की तस्करी के लिए तस्कर बाकायदा टीम बना रखा है और प्रत्येक दिन टीम मुगलसराय से बैग में शराब लेकर पटना पहुंचते है।
सचिवालय हॉल्ट आते ही शराब के भरे बैग उतारने का काम शुरू हो जाता है।और इसकी भनक न तो रेल पुलिस को लगती है और ना ही स्थानीय थाना को हालांकि इस बार तस्करों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी गिरफ्तारी मान रही है।
यह भी पढ़े
हाथों की मेंहदी छूटने से पहले पति चला गया जेल
लखीसराय पुलिस ने नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नाथु कोड़ा को गिरफ्तार किया
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ की तैयारी बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न
पूर्व प्रधान लिपिक शिवपूजन सिंह के निधन शोक सभा आयोजित
एसडीओ ने किया सरयू तटबंध का निरीक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : भाजयुमो के जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय को बनाए जाने पर हर्ष