Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें  - श्रीनारद मीडिया

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें 

यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने 51वां जन्मदिन के अवसर पर दिन की शुरुआत
गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर की ,और देश व प्रदेश के विकास की मंगल कामना करते हुए विश्व परिवार पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरगद, पीपल आदि कई तरह के पेड़ लगाए l

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्राफिक अवतार,मुख्यमंत्री के 51वें जन्मदिन पर पुस्तक होगी रिलीज, किताब का नाम ‘ अजय टू योगी आदित्यनाथ ‘ है, शांतनु गुप्ता द्वारा लिखी गई है यह ग्राफिक नॉवल,राजधानी समेत 20 जिलों में होगी रिलीज,51 स्कूलों में 5000 बच्चों की उपस्थिति में होगा विमोचन,कार्यक्रम में मंत्री, सांसद समेत गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद,पुस्तक में बचपन लेकर सीएम तक के सफर को दर्शाया गया, पहली बार इतने लोग एक साथ लांच करेंगे किताब, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगा नाम.

➡️लखनऊ-दो डम्परों की आपस मे हुई भिड़ंत, डम्पर की टक्कर से दूसरे में लगी आग, हादसे में एक डम्पर चालक की मौत, मृतक चालक गोविंद कुशीनगर का निवासी, गोसाईगंज जेल रोड इंदिरा नहर के पास का मामला.

➡️लखनऊ- इंदिरानगर थाने में अधिवक्ता के साथ अभद्रता का मामला, अभद्रता और मारपीट के खिलाफ अधिवक्ताओं ने हुंकार, अधिवक्ताओं ने विरोध में धरना प्रदर्शन का किया ऐलान, आज दोपहर 1 बजे पुराने हाईकोर्ट पर घरना प्रदर्शन करेंगे, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता एकजुट.

➡️लखनऊ- नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से कार्यक्रम, mविश्व पर्यावरण दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन, जल शक्ति मंत्री आज करेंगे प्रोत्साहन राशि का वितरण, बटन दबाकर एफटीके प्रशिक्षित महिलाओं को देंगे राशि, कार्यक्रम ने सूबे की एफटीके प्रशिक्षित महिलाएं रहेंगी मौजूद, दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम.

➡️लखनऊ- आईएफएस निहारिका सिंह से होगी पूछताछ, ईडी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया, अनी बुलियन घोटाले में होगी पूछताछ, अजित कुमार की पत्नी है निहारिका सिंह.

➡️रायबरेली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 2 दिवसीय दौरा आज, 5 और 6 जून को सलोन, ऊंचाहार में रहेगी स्मृति ईरानी, अमेठी लोकसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में लेंगी हिस्सा ,कई जनसंवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में रहेगी मौजूद ,सुबह आठ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगी केंद्रीय मंत्री ,ऊंचाहार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी रात्रि विश्राम ,कल दोपहर 3.15 बजे लखनऊ के लिए होंगी रवाना , लखनऊ एयरपोर्ट से 5.15 पर दिल्ली के लिए होगी रवाना.

➡️बागपत- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दिया तलाक, आरोपी पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मकान खरीदने के लिए ढाई लाख रुपए की थी मांग, 12 साल पहले युवक के साथ हुआ था निकाह, पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग, पति समेत सात के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव की है पीड़िता.

➡️मथुरा – कार सवारो से लूट का मामला, यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 107 पर हुई वारदात, खुलासे के लिए लगी एसएसपी की स्पेशल टीमें , युमना एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस , एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय कर रहे मॉनिटरिंग, दिनदहाड़े पत्थरवाज गैंग ने दिया था घटना को अंजाम.

➡️मेरठ- जंगल में घूम रहे तेंदुए से किसान भयभीत, किसान ने तेंदुए का वीडियो बनाकर किया वायरल, काफी दिनों से जंगल मे देखा जा रहा तेंदुआ, आधी अधूरी तैयारी से चल रहा सर्च ऑपरेशन, तेंदुआ पकड़ने के नाम पर खानापूर्ति कर रहा वन विभाग, खेतों में मिल रहे पशुओं के क्षत विक्षत शव, थाना किठौर के जड़ौदा के जंगल का मामला.

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी का मामला, सरेंडर एप्लिकेशन पर आज होगी सुनवाई, एससी/एसटी स्पेशल कोर्ट में सरेंडर एप्लिकेशन पर सुनवाई, धूमनगंज पुलिस को कोर्ट में देनी होगी आख्या रिपोर्ट, उमेश पाल हत्याकांड में नूरी को बनी है आरोपी, आयशा ने कोर्ट में सरेंडर के लिए दाखिल की एप्लिकेशन.

➡️लखीमपुर- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जनपद में आगमन आज , पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी, अनस रशीद के घर जाएंगे ,5 जून को दुधवा में रात्रि विश्राम करेंगे अखिलेश , 6 जून को देवकली जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री, देवकली में प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाएंगे अखिलेश, धौरहरा में मूर्ति अनावरण करेंगे सपा प्रमुख.

➡️कानपुर- महाराजपुर के टोयोटा शोरूम में 60 लाख की चोरी, पूरे दिन वारदात पर पर्दा डाले रही महाराजपुर पुलिस, शनिवार देर रात हुई चोरी की वारदात,रविवार देर शाम दी अधिकारियों को जानकारी, सीसीटीवी फुटेज में दो युवक चोरी करते हुए कैद, सीसीटीवी फुटेज से चोर की तलाश कर रही पुलिस, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी, आला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दिए निर्देश,m जल्द खुलासा करने के महाराजपुर पुलिस को आदेश.

➡️बुलंदशहर – हरियाणा के फरीदाबाद थाना सरन से दो लोगों का अपहरण, पुलिस ने एक युवक को बचाया दूसरा युवक लापता, 4 अपहरणकर्ता हिरासत में, दो अभी भी फरार, थाना छतारी गंगागढ़ के निवासी है चारों आरोपी, परिजनों ने हरियाणा पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, खुर्जा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी.

➡️प्रयागराज- प्रयागराज के संगम तट पर बड़ा हादसा, स्नान के समय गहरे पानी में डूबे नौ युवक, चीख पुकार मचने पर मौके पर पहुंचे गोताखोर , चार युवकों को रेस्क्यू करके बचाया गया ,5 युवक गहरे पानी में जाने से हुए लापता, रेस्क्यू के लिए स्पेशल यूनिट की टीमें बुलाई गई, मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी पहुंचे, लापता युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.

➡️आगरा – ना बैंड बजा, न बाजा, भुगतान करा लिया पूरा,बेज्जती पर दूल्हे के जीजा ने कराया केस दर्ज,घुड़ चढ़ी के लिए कराया था बैंड बुक, पैसे मांगने पर बैंड संचालक शहर छोड़ भागा,मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला.

➡️अमरोहा – पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से बच्चे की मौत, सड़क पार करते समय 7 साल के बच्चे पर चढ़ी गाड़ी, गाड़ी के नीचे आने से बच्चे की मौके पर मौत, हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, खेलते समय बच्चों संग सड़क पार कर रहा था बच्चा,हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार, सैदनगली थाना क्षेत्र के उझारी कस्बे का मामला.

➡️लखीमपुर- कुदरत का करिश्मा देखने को सामने आया,पूर्व सांसद इलियास आज़मी की मौत की खबर के बाद करिश्मा, इलियास आज़मी की सांस वापस चलने लगी, अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय सांसे वापस आई, दिल्ली अस्पताल में पूर्व सांसद को फिर से भर्ती कराया गया.

➡️आगरा – गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग की लपटों को देख मची भगदढ़, धू-धू कर जली गत्ता फैक्ट्री , सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस,आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास, थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की घटना.

➡️सोनभद्र- बारात में जा रहे युवक की ट्रैक्टर से गिरने से मौत,संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर के नीचे आ गिरा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जुगैल थाना क्षेत्र के गायघाट से घटिता जा रही थी बारात.

➡️बरेली- खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर,हादसे में 2 की मौत, 1 गम्भीर रूप से घायल , सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, घायल को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टक्कर के बाद दोनों ट्रक खाई में गिरे, बहेड़ी थाना क्षेत्र हसनपुर गांव की घटना.

➡️आगरा – कलयुगी बेटे ने मां और बहन को पीटा ,बेटे की पिटाई से मां हुई घायल, घर के बच्चों को लेकर हुआ था झगडा , घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती , पीडित ने थाने में दी तहरीर, बाह के झाडे की गढी गांव का मामला .

➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस को बिना सूचना दिए किया अंतिम संस्कार, बालैनी क्षेत्र के रोशन गढ़ गांव का मामला l

➡️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर विशेष

पर्यावरण दिवस पर जन्म और पर्यावरण से योगी के सरोकार

अमूमन पहले से घोषित किसी खास दिन और किसी के जन्मदिन में संबंध एक संयोग ही होता है। नाथपंथ के मुख्यालय माने जाने वाले गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी एक ऐसा ही संयोग जुड़ा है। 5 जून को, जिस दिन पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, उसी दिन योगी का जन्मदिन भी पड़ता है। जन्मदिन, विश्व पर्यावरण दिवस और जन, जंगल एवं जल संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता इस अवसर को खास बना देती है।

विरासत में मिला है पर्यावरण प्रेम

पर्यावरण से योगी का यह प्रेम पुराना है। संभवतः यह उनको विरासत में मिला है। 5 जून 1972 को उनका जन्म प्राकृतिक रूप से बेहद संपन्न देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर तहसील के पंचुर नामक गांव में हुआ। उनके पिता स्वर्गीय आनंद सिंह विष्ट वन विभाग में रेंजर थे। प्राकृतिक संपदा के लिहाज से समृद्धतम देवभूमि में जन्म और पिता की वन विभाग की सर्विस की वजह से प्रकृति के प्रति उनका लगाव स्वाभाविक है।

गोरखनाथ मंदिर भी प्राकृतिक रूप से बेहद संपन्न

बाद में जब वह गोरखपुर आए और नाथपंथ में दीक्षित होकर गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी बने, तब भी उनको प्रकृति के लिहाज से एक बेहद सुंदर माहौल मिला। गोरखपुर स्थित करीब 50 एकड़ में विस्तृत गोरखनाथ मंदिर परिसर की लकदक हरियाली, बीच-बीच में खूबसूरत फुलवारी, भीम सरोवर के रूप में खूब सूरत पक्का

यह भी पढ़े

हाथों की मेंहदी छूटने से पहले पति चला गया जेल

लखीसराय पुलिस ने नक्सली मधु कोड़ा उर्फ नाथु कोड़ा को गिरफ्तार किया

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ की तैयारी बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न

पूर्व प्रधान लिपिक शिवपूजन सिंह के निधन   शोक सभा आयोजित

एसडीओ ने किया सरयू तटबंध का निरीक्षण

भगवानपुर हाट की खबरें :  भाजयुमो के जिला महामंत्री प्रफुल्ल राज पांडेय को बनाए जाने पर हर्ष

Leave a Reply

error: Content is protected !!