Raghunathpur: 16वें राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में मिनी ने जीता स्वर्ण
पहले भी राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय ग्रैपलिंग में कई पदक जीत चुकी है मिनी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
16वा राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के देवांस मे 31 मई से 4 जून तक आयोजित किया गया। जिसमें 23 राज्य के 850 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में सीवान जिला ग्रैपलिंग संघ की खिलाड़ी रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा गांव निवासी उमेश कुमार पटेल की बेटी मिनी कुमारी ने बिहार टीम के तरफ से खेलते हुए नी-गी ग्रैपलिंग मे स्वर्ण पदक तथा गी ग्रैपलिंग मे भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
मिनी ने ग्रैपलिंग के इवेंट गी मे त्रिपुरा की खिलाडी़ को 12-2 से हराया, केरला की खिलाड़ी को 50 सेकेंड में नाकआउट कर हराया और वेस्ट बंगाल की खिलाडी़ को 7-0 से हराया। फिर केरला की खिलाडी़ को 30 सेकेन्ड मे नाकआउट करते हुए स्वर्ण पदक जीता। नी-गी ग्रैपलिंग मे मिनी ने केरला की खिलाडी़ को 7-3 से हराया और हरियाणा की खिलाड़ी को 10-0 से हराया तथा फाइनल मे मध्य प्रदेश की खिलाडी़ को 40 सेकेंड में नाकआउट करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाते हुए पूरे भारत में बिहार को गौरवान्वित किया।
इसके साथ ही पुरे भारत मे बिहार ने 30 स्वर्ण 10 रजत 22 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई। मिनी कुमारी राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप मे पहले भी कई पदक जीत चुकी है।
यह भी पढ़े
बिहार के 12 जिले लू की चपेट में, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, जानिए गर्मी से कब मिलेगी राहत
पौधरोपण कर जीविका दीदियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अत्याधिक उपभोग के चलते हमारे ही विरुद्ध हो रहा वातावरण,कैसे?
विकास की अंधी दौड़ में प्रकृति का विनाश हो रहा है,कैसे?