Train Accident: प्वाइंट मशीन के कनेक्शन में गड़बड़ी मानी जा रही हादसे का कारण,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बालेश्वर रेल हादसे की प्रारंभिक जांच के बाद दिए गए ज्वाइंट नोट में प्वाइंट मशीन के कनेक्शन में गड़बड़ी की तरफ संकेत है। अनुमान है कि प्वाइंट मशीन में वायर को गलत तरीके से जोड़ने के कारण ही स्टेशन के पैनल पर कोरोमंडल एक्सप्रेस मेन लाइन पर जाती नजर आई, जबकि कांटे के पास इसको लूप लाइन का सिग्नल मिल गया और वह पहले से खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई।
बताते हैं कि नौ अधिकारियों के ज्वाइंट नोट में हर पहलू का उल्लेख करते हुए 19 बिंदुओं पर निष्कर्ष दिया गया है। बताते हैं कि यार्ड में रेल लाइनों को जोड़ने के लिए प्वाइंट बने होते हैं। इन प्वाइंट पर पहले मैनुअल काम होता था, लेकिन अब मोटर लगा दी गई है।इस प्वाइंट मशीन में कनेक्शन में बदलाव करने के बाद कई बार टेस्टिंग कर लाइन को ओके किया जाता है ताकि कोई अनहोनी न हो। स्टेशन पर भले ही पैनल पर ट्रेन मेन लाइन पर जाती दिखी, लेकिन प्वाइंट मैन को भी कांटे पर नजर रखना होता है।
डाटा लोगर को भी चेक किया जा रहा है, जिसमें सेकेंड-दर-सेकेंड स्थिति रिकार्ड हो जाती है। ज्वाइंट नोट में बताया गया है कि गार्ड ब्रेक वैन से लेकर कोच तक किस स्थिति में थे, सिग्नल की क्या स्थिति थी, किस गाड़ी के कितने डिब्बे पटरी से उतरे, पैनल रूट की स्थिति क्या थी, अप व डाउन लाइन पर सिग्नल क्या था आदि बिंदुओं को चेक किया।
दर्ज हुई FIR, रेलवे पर लापरवाही बरतने का लगा आरोप
ओडिशा के बालेश्वर में 2 जून को हुए रेल हादसे में अबतक 275 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 11 सौ से अधिक लोग घायल हैं। हादसे को लेकर जहां एक तरफ रेलवे ने ड्राइवर की गलती और सिस्टम की खराबी से इनकार करते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है, वहीं बालेश्वर जीआरपी थाने में ‘लापरवाही से मौत’ और ‘गंभीर चोट लगने’ के आरोप में FIR दर्ज किया गया है।
इन धाराओं में केस दर्ज
बालेश्वर जीआरपी थाने के एसआई पप्पू नायक की तरफ से यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। नायक ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि यह दुर्घटना रेलवे की गैर-जिम्मेदारी के कारण हुई है। इस रेल हादसे को लेकर आईपीसी की धारा- 337, 338, 304-क, 34, रेलवे एक्ट 153, 154 और 175 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी रंजीत नायक को मिली जांच की जिम्मेदारी
शिकायत दर्ज होने के बाद डीएसपी रंजीत नायक को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इस दर्ददनाक हादसे में रेलवे बोर्ड ने घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है, वहीं जीआरपी ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अबतक नहीं पता चला हादसे का कारण
बता दें कि हादसे को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। इस हादसे में सरकारी आंकड़े के मुताबिक 275 लोगों की मौत हुई है और 1,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हादसे ने कई परिवार को उजाड़ दिया है तो कई घरों में चुल्हे जलने बंद हो गए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खुद प्रधानमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया और रेल मंत्री रात भर खड़े रहकर राहत बचाव की निगरानी करने के साथ ही रेल सेवा बहाल कराने में लगे रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच अभी तक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कौन है, वह स्पष्ट ना होना अपने आप में कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है। ऐसे में एसआई पप्पू नायक ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसको लेकर अब हर जगह चर्चा हो रही है।