किसान सलाहकार गए हड़ताल पर ,कृषि कार्य प्रभावित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
बिहार किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर जन सेवक के पद पर समायोजन करने तथा वेतन का भुगतान करने के मांग को ले किसान सलाहकार मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए । इनके हड़ताल पर चले जाने से कृषि कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना हो गई है ।
प्रखंड के कृषि सलाहकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता एकजुटता का परिचय देते हुए ई किसान भवन पर प्रदर्शन किए । अपनी मांगों के समर्थन में किसान सलाहकारों ने नारे भी लगाए । किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बिहार ही नही पूरे देश के थाली में बिहार का एक ब्यंजन का होना किसान सलाहकारों का प्रयास का फल है ।
उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें जन सेवक के पद पर समायोजन करें ।अपने इस आशय की प्रति संघ द्वारा बिहार सरकार, प्रधान सचिव एवं जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी ,कृषि निदेशक बिहार ,कृषि मंत्री बिहार, को भेजा गया । खरीफ मौसम में किसान सलाहकारों के हड़ताल पर जाने से धान बीज के वितरण पर असर पड़ता प्रतीत हो रहा है । किसान बीज हेतु आए लेकिन वापस हड़ताल के कारण चले गए ।
हड़तालियों में राकेश कुमार,कमल किशोर प्रसाद, धनंजय सिंह , मनोज कुमार यदव,तारकेश्वर राय,अखिलेश्वर यादव,उमेश कुमार , मोमिला साह ,मनबोध कुमार, राहुल कुमार , विजय कुमार चौरसिया, पप्पू कुमार त्रिपाठी,सीता कुमारी, तारा चंद प्रसाद ,शंकर यादव आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
Train Accident: प्वाइंट मशीन के कनेक्शन में गड़बड़ी मानी जा रही हादसे का कारण,क्यों?
श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया
Raghunathpur: 16वें राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में मिनी ने जीता स्वर्ण
Train Accident:अपने तय समय से ट्रैक पर दौड़ेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस
बिहार के 12 जिले लू की चपेट में, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी, जानिए गर्मी से कब मिलेगी राहत