पूर्णिया पुलिस ने थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 पर चलाए गोलीकांड का किया गया सफल उदभेदन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
दिनांक-04.06.23 को रात्रि करीब 10-11 बजे के करीब थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 पर कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन एवं अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके सदस्य श्री चंद्रभूषण परि0 पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष के हाट सहायक रंजीत कुमार महतो, थानाध्यक्ष सदर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष के नगर मुकेश मिश्रा, थानाध्यक्ष कसबा अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष मरंगा जितेंद्र राणा, थानाध्यक्ष मरंगा पंकज आनंद, सिपाही रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार,रंजीत कुमार, सुनिल कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए ग्राम गोवासी से एक संदेही एवं हुलिए के अनुसार संभावित अभियुक्त के घर पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में गौरव कुमार पिता-शोभाकांत यादव साकिन गोवासी वार्ड नंबर 10 थाना मरंगा जिला पूर्णिया को एक देसी कट्टा एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह और उनके कई दोस्त मिलकर शहर में घुमा फिरा करते थे तथा अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए रंगदारी एवं छोटा-मोटा मारपीट करते थे। और सभी लोगों के पास अपना अपना अवैध हथियार भी था। दिनांक 4.06.2023 को भी वह लोग रात्रि में मौज मस्ती करने एवं रंगदारी वसूल करने के लिए निकले हुए थे कि रात्रि करीब 10:00 बजे वो लोगों के द्वारा पंचमुखी मंदिर के पास गुजर रहे थे कि एक उजला रंग
के कार से कुछ लोग उनका पीछा करने लगे एवं उन लोगों को रोकने का प्रयास किया। तत्पश्चात वो लोग KFC के पास मोटरसाइकिल घुमा कर एक राउंड गोली कार पर फायर किया तथा एक राउंड हवाई फायर किया तथा पंचमुखी मंदिर की तरफ ही भाग निकले। इस प्रकार पुलिस के द्वारा गोलीकांड का सफल उदभेदन करते हुए, घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर: टेम्पु पलटने से राजमिस्त्री हुआ घायल, रेफर
कनाडा में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 84 दंगों की झांकी निकली,क्यों?
बिजली विभाग के रवैये से चकरी बाजार वासी है परेशान, जर्जर तारो के सहारे होती है बिजली सप्लाई
बक्सर में सरकारी एंबुलेंस में मिली शराब की खेप
पटना के नौबतपुर में एक किशोरी के साथ आठ यूवकों ने किया गैंगरेप