एनक्वास – राज्यस्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के कई विभागों का किया जांच:
मिशन क्वालिटी के तहत इस अस्पताल का किया गया था चयन:
टीम ने पहले दिन कई विभागों का किया आंतरिक मूल्यांकन: डीपीएम
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,(बिहार):
राज्य स्तर से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) कार्यक्रम के अंतर्गत त्रिसदस्यीय टीम के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का राज्यस्तरीय मूल्यांकन किया गया।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नामित डॉ राजीव कुमार, पीयूष कुमार चंदन और केयर इंडिया की कार्यक्रम प्रबंधक नीलोफर बेगम के द्वारा यह मूल्यांकन किया गया। एनक्वास कार्यक्रम के तहत स्थानीय अस्पताल के सभी 9 विभागों यथा- ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, ओटी, जांच घर, फार्मेसी, प्रशासनिक स्तर पर जांच के अलावा अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मूल्यांकन किया जाना है। जिनमें न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक हासिल करना होता है। उसके बाद ही राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणिकरण का प्रमाणपत्र स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिलेगा।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, जिला सलाहकार गुणवत्ता, यक़ीन डॉ अनिल कुमार शर्मा, स्थानीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आंनद, बीएचएम अभिषेक कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल आलोक पटनायक, डीएमएसओ डॉ सनोज कुमार यादव एवं संध्या कुमारी, यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद एवं मोअमर हाशमी सहित सभी विभागों के नोडल अधिकारी एवं स्टाफ़ नर्स मौजूद थीं।
टीम ने पहले दिन कई विभागों का किया आंतरिक मूल्यांकन: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ-सफाई, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मरीजों के प्रति कुशल व्यवहार को सुदृढ़ बनाना होता है। जिसको लेकर जिला एवं स्थानीय स्तर पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई थी। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिशन क्वालिटी के तहत अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का चयन किया गया था। उसी को लेकर सभी तरह की तैयारियां की गई थी। पहले दिन अनुमंडलीय अस्पताल के सभी विभागों का अवलोकन किया गया। उसके बाद रेडियोलॉजी, फार्मेसी, प्रसव कक्ष एवं जांच घर का आंतरिक मूल्यांकन किया गया। बता दें कि अस्पताल का मूल्यांकन करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति पटना की ओर से तीन सदस्यीय टीम बनमनखी अस्पताल पहुंची है।
यह भी पढ़े
ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण
रेलवे सुरक्षा आयोग कैसे काम करता है?
धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देश पर सरसैया के मठ पर कमिटी गठन के लिए11 सदस्यों का नाम प्रस्ताव पारित
हम हर हाल में जीतेंगे! जीतकर रहेंगे! कैसे?