ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण

ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा और रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण डीएम अमन समीर द्वारा मशरक प्रखंड के राधाकान्त सिंह, ग्राम – ब्राहिमपुर गोपी, पंचायत- नवादा के तालाबों और बहियारा चवर में मनोज सहनी के तालाबों का निरीक्षण किया  तथा योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ० जय शंकर ओझा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सारण ने बताया कि योजनाओं के तहत सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर तालाब निर्माण एवं इनपुट योजना स्वीकृत है तथा अति-पिछड़ी जाति / अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए योजना 70 प्रतिशत अनुदान पर स्वीकृत है।

योजना के तहत तीन मॉडल उपलब्ध हैं, जिसमें एक हेक्टर में एक तालाब निर्माण, एक हेक्टर में दो तालाब निर्माण एवं एक हेक्टर में चार तालाब निर्माण की इकाई लागत क्रमशः 9.69, 8.88, 7.32 लाख है।

जिलाधिकारी   ने निदेश दिया की कृषकों को औषधीय पौधों की खेती, मोती संवर्धन, मत्स्य पालन के साथ सोलर उर्जा का एकीकरण जैसे नवाचार हेतु कृषकों / पदाधिकारियों को शीघ्र प्रशिक्षित किया जाए।

कृषक राधाकान्त सिंह के प्रक्षेत्र पर जिलाधिकारी महोदय ने वृक्षारोपण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी  ने मानोज कुमार सहनी के बहियारा चवर स्थित तालाबों का निरीक्षण किया गया तथा जयन्ती रोहु की अंगुलिकाओं का संचयन किया तथा मत्स्य उत्पादन में आ रही समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा निदेशित किया की बेहतर ब्रूड की व्यवस्था हेतु एक शोध-परक अध्ययन किया जाए तथा किसानों के मत्स्य विपणन संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एक कार्य योजना बनाई जाए तथा उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

जिलाधिकारी   ने किसानों को जैविक खेती, औषधीय पौधों की खेती अपनाने पर बल दिया तथा आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर आसवन संयंत्र के लिए सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा ।

मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के लिए निरीक्षण के समय अनुपस्थित पंचायत रोजगार सेवक विजय कुमार पर अनुशासनिक कार्रवाई तथा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रमोद कुमार यादव से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़े

काशी पहुंचे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य पुष्पवर्षा डमरू वादन व जयकारे के साथ भक्तों ने किया स्वागत वंदन

रेलवे सुरक्षा आयोग कैसे काम करता है?

धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देश पर सरसैया के मठ पर कमिटी गठन के लिए11 सदस्यों का नाम प्रस्ताव पारित

हम हर हाल में जीतेंगे! जीतकर रहेंगे! कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!