नीतीश कुमार ने महिलाओ को आरक्षण देकर सम्मानित करने का कम किया : श्वेता विश्वास
जदयू महिला कार्यकर्ताओं ने जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सर्किट हॉउस छपरा में जदयू महिला अध्यक्ष कुसुम देवी के अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी बैठक आहूत की गईं । 2006 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण दे कर सम्मानित करने का काम किया । उक्त बाते जदयू महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहीं।
पंचायती राज में महिला का आरक्षण का देन है की अब 65 प्रतिशत महिला पंचायती राज एवम नगर निकाय के चुनाव जीत कर आ रही है । महिलाओं के लिए नीतीश सरकार के द्वारा अनेको योजना चलाया जा रहा है ।
जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के विकास के लिए रातों दिन काम कर रहे है। जिला महासचिव चाँदनी सिंह,महिला जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता कुमारी गुड्डी जायसवाल, महिला प्रदेश सचिव
शकीला बानो, महिला प्रदेश सचिव कुसुम रानी, महिला जिला उपाध्यक्ष डॉ रीता भारती,जिला महासचिव नीतू पाण्डे ,महिला जिला महासचिव सबिता तिवारी,निशा कुमार,महिला उपाध्यक्ष नीतू सिंह, राखी देवी, नूरी खातून इत्यादि ने सम्बोधित किया
यह भी पढ़े
एनक्वास – राज्यस्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के कई विभागों का किया जांच:
ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण
रेलवे सुरक्षा आयोग कैसे काम करता है?
धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देश पर सरसैया के मठ पर कमिटी गठन के लिए11 सदस्यों का नाम प्रस्ताव पारित
हम हर हाल में जीतेंगे! जीतकर रहेंगे! कैसे?