अमीना से कैसे बनी डिंपल कपाड़िया?

अमीना से कैसे बनी डिंपल कपाड़िया?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डिंपल कपाड़िया के 66 वें जन्मदिवस पर विशेष

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मात्र 15 साल की उम्र में हीरोइन बनीं डिंपल कपाड़िया आज 66 साल की हो चुकी हैं। 1972 की फिल्म बॉबी से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं डिंपल का अभिनय इतना दमदार है कि 66 साल की उम्र में भी उन्हें सास बहू और फ्लैमिंगो जैसी सीरीज की कमान थमा दी जाती है।

डिंपल का शुरुआती सफर एडवेंचर से भरा रहा था। 14 साल में राज कपूर ने पहली फिल्म दी, 15 साल में ऋषि कपूर से रिश्ते की अफवाह उड़ी, उसी समय भारत के पहले सुपरस्टार और उनके फेवरेट एक्टर राजेश खन्ना ने शादी के लिए प्रपोज किया और पहली फिल्म रिलीज से पहले ही उनकी शादी हो गई। 16 साल में शादी की और 17 साल में मां बनीं।लेकिन तेज रफ्तार में चल रही इस जिंदगी में ब्रेक तब लगा जब, सुपरस्टार पति के लिए करियर कुर्बान करना पड़ा। कभी नामी फिल्ममेकर की फिल्में ठुकराने वालीं डिंपल को 10 साल बाद कमबैक के लिए कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े।

अमीना था डिंपल का असली नाम

8 जून 1957 को डिंपल का जन्म गुजराती बिजनेसमैन चुन्नीभाई और बेटी के घर हुआ। जन्म के बाद डिंपल को 48वें इमाम आगा खान-3 ने अमीना नाम दिया। अमीना, चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। पिता नामी बिजनेसमैन थे तो उनका उठना-बैठना फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ था।

इंडस्ट्री की चर्चा जब घर में होने लगी तो डिंपल ने भी एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली। डिंपल कम उम्र से ही मैच्योर थीं, जिन्हें खुद से बड़ी उम्र के लोगों से दोस्ती करना पसंद था। इन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई पूरी की। डिंपल इतनी खूबसूरत हुआ करती थीं कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे।

फैन बनकर बचपन में राजेश खन्ना को करती थीं कॉल

जर्नलिस्ट भावना सोमाया ने अपने एक प्रोग्राम में राजेश खन्ना से बातचीत करते हुए बताया था कि डिंपल कपाड़िया बचपन से ही राजेश खन्ना की इतनी बड़ी फैन थीं कि उनसे बात करने के लिए उन्हें चोरी-छिपे कॉल करती थीं। राजेश खन्ना उस समय अपने फैंस से बात नहीं किया करते थे, ऐसे में वो या कॉल नहीं लेते थे या कई बार उनका मैनेजर फोन उठाकर डिंपल को फटकार लगा देता था।

पिता की मदद से मिली पहली फिल्म, लेकिन नहीं मिला रोल

पिता के इंडस्ट्री में कॉन्टैक्ट थे तो उन्होंने सिफारिश से बेटी डिंपल को एचएस रवैल की फिल्म संघर्ष में काम दिला दिया। इस फिल्म में डिंपल को वैजयंती माला के बचपन का रोल निभाना था, लेकिन लुक में वो इतनी मैच्योर थीं कि उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। इसी समय डिंपल ने 1970 की फिल्म गुड्डी भी ठुकरा दी।

14 साल की उम्र में कैसे मिली थी राज कपूर की फिल्म बॉबी

राज कपूर फिल्म प्रोडक्शन में हो रहे नुकसान से कर्जे में डूब चुके थे। कर्जे से उबरने के लिए वो फिल्म बॉबी बना रहे थे। बजट कम था तो राज कपूर ने फिल्म में बड़े हीरो को लेने की बजाए बेटे ऋषि कपूर को कास्ट कर लिया।

फिल्म बॉबी की शूटिंग शुरू होने से पहले एक प्रोग्राम में ली गई डिंपल कपाड़िया और राज कपूर की तस्वीर।
फिल्म बॉबी की शूटिंग शुरू होने से पहले एक प्रोग्राम में ली गई डिंपल कपाड़िया और राज कपूर की तस्वीर।

उन्हें इस फिल्म के लिए फ्रेश चेहरे की तलाश थी, जिसके लिए उन्होंने अखबार में इश्तिहार दिया। डिंपल ने जैसे ही वो इश्तिहार देखा तो दोस्तों से कहा, देखना मैं ही इस फिल्म की हीरोइन बनूंगी। अगले दिन डिंपल आरके स्टूडियो पहुंचीं, जहां उनका स्क्रीन टेस्ट हुआ। उनका टेस्ट देखते ही राज कपूर ने उन्हें कास्ट करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वो फिल्म के हीरो ऋषि कपूर से बड़ी लग रही थीं।

राज कपूर के दोस्त डिंपल के पिता के भी दोस्त थे, ऐसे में उन्हें दोबारा मौका दिया गया। दूसरे स्क्रीन टेस्ट में डिंपल सेलेक्ट हो गईं। डिंपल को ऋषि कपूर के साथ बॉबी (1972) में कास्ट किया गया।

बॉबी फिल्म के सेट पर डिंपल को डायरेक्ट करते हुए राज कपूर।
बॉबी फिल्म के सेट पर डिंपल को डायरेक्ट करते हुए राज कपूर।

शूटिंग के दौरान बढ़ गई थीं ऋषि से नजदीकियां

साथ शूटिंग करते हुए 14 साल की डिंपल और 21 साल के ऋषि कपूर की दोस्ती गहरी हो गई। ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था कि वो और डिंपल इतने अच्छे दोस्त बन चुके थे कि डिंपल भी राज कपूर को ऋषि की तरह डैडी कहा करती थीं। शूटिंग के समय ही डिंपल ने ऋषि कपूर की एक अंगूठी ली थी, जो उन्हें गर्लफ्रेंड जैस्मीन ने दी थी। जब लोगों ने ऋषि की अंगूठी, डिंपल के हाथों में देखी तो हर किसी ने मान लिया कि दोनों रिलेशनशिप में थे और राजेश खन्ना के आते ही दोनों का रिश्ता टूट गया।

राजेश को हुआ था डिंपल से पहली नजर का प्यार

नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित हुए एक प्रोग्राम में राजेश खन्ना चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस प्रोग्राम में डिंपल कपाड़िया भी पहुंची थीं। खूबसूरत डिंपल को देखते ही राजेश उन्हें पसंद कर बैठे। उन्होंने पास खड़े दोस्त से कहा कि ये लड़की फिल्मों में हीरोइन बनेगी तो कितना अच्छा होगा। दोस्त ने तुरंत डिंपल को बुलाया और दोनों की मुलाकात करवा दी। डिंपल बचपन से ही राजेश खन्ना की फैन थीं और फिल्म बॉबी साइन कर चुकी थीं।

फिल्म बॉबी के प्रीमियर में ली गई तस्वीर में राज कपूर और ऋषि कपूर के साथ नजर आईं डिंपल।
फिल्म बॉबी के प्रीमियर में ली गई तस्वीर में राज कपूर और ऋषि कपूर के साथ नजर आईं डिंपल।

राजेश खन्ना ने हाथ मांगते हुए कहा था, शादी एक हफ्ते में ही करनी होगी

दोनों की कभी फ्लाइट में मुलाकात हुई तो कभी किसी प्रोग्राम में। जब फ्लाइट में डिंपल ने भी राजेश को पसंद करने का इशारा दिया तो मुंबई लौटते ही वो उनके घर पहुंच गए। राजेश खन्ना सुपरस्टार थे, जिन्हें इनकार करने का कोई सवाल ही नहीं था। घरवाले जब मान गए तो राजेश ने शर्त रखी कि उन्हें एक हफ्ते में ही शादी करनी है। शादी की डेट्स डिंपल की फिल्म बॉबी की डेट्स से टकरा रही थीं, लेकिन राजेश खन्ना की शर्त पर शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोकनी ही पड़ी। जब दोनों ने 27 मार्च 1973 को शादी की तो उस समय राजेश 31 और डिंपल 16 साल की थीं।

शादी की ये चुनिंदा तस्वीरें देखें-

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की तस्वीर।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की तस्वीर।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिसेप्शन में तस्वीर क्लिक करवाते हुए आरडी बर्मन।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिसेप्शन में तस्वीर क्लिक करवाते हुए आरडी बर्मन।
शादी में पहुंचे राज कपूर, दिलीप कुमार, सायरा बानो।
शादी में पहुंचे राज कपूर, दिलीप कुमार, सायरा बानो।

राजेश खन्ना और डिंपल की शादी उस साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी, जबकि उसी साल हुई अमिताभ-जया और राखी- गुलजार की शादियों ने भी इतनी सुर्खियां नहीं बटोरी थीं।

मेहंदी लगी होने पर हुई थी बॉबी की शूटिंग में दिक्कत

शादी के बाद जब डिंपल फिल्म बॉबी के सेट पर लौटीं तो उनके हाथों में मेहंदी रची हुई थी। गाने की शूटिंग में डिंपल के हाथ दिखाए जाने थे, लेकिन मेहंदी के चलते उन्हें हाथों के साथ वाले सीन को टालना पड़ा था।

शादी के 6 महीने बाद बॉबी रिलीज हुई। ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई जिसने डिंपल को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया। फिल्म में डिंपल के पहने गए कपड़े देशभर में ट्रेंड बन गए थे। डिंपल की एक्टिंग को खूब तारीफें मिलीं। उन्हें लोगों ने एक उभरता हुआ चेहरा बताया। कई बड़े फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे, लेकिन राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि शादी के बाद वो फिल्मों में काम करें। डिंपल ने पति के कहने पर फिल्मी दुनिया छोड़ दी और अगले साल पहली बेटी ट्विंकल को जन्म दिया।

शक्ति सामंथ (दाहिने) ने राजेश खन्ना और डिंपल की शादी के बाद उनके लिए वेलकम पार्टी रखी थी, जिसमें नूतन और उनके पति रजनीश बहल भी शामिल हुए थे।
शक्ति सामंथ (दाहिने) ने राजेश खन्ना और डिंपल की शादी के बाद उनके लिए वेलकम पार्टी रखी थी, जिसमें नूतन और उनके पति रजनीश बहल भी शामिल हुए थे।

9 साल बाद अलग रहने लगे डिंपल- राजेश

देखते ही देखते राजेश और डिंपल के रिश्ते में दरार आने लगी। राजेश और टीना मुनीम के अफेयर की खबरें उड़ीं तो झगड़े की कोई सीमा नहीं रही। आखिरकार 1982 में डिंपल, राजेश को छोड़कर अपनी दोनों बेटियों के साथ घर लौट आईं।

एक्ट्रेस राखी और गुलजार साहब की शादी में पहुंचे न्यूलीवेड कपल राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया।
एक्ट्रेस राखी और गुलजार साहब की शादी में पहुंचे न्यूलीवेड कपल राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया।

शादी टूटी तो 2 साल बाद किया कमबैक

राजेश से अलग होने के बाद डिंपल खुद को साबित करना चाहती थीं, जिसका एक मात्र सहारा था फिल्मों में वापसी। डिंपल के एक दोस्त ने डायरेक्टर रमेश सिप्पी को बताया कि वो कमबैक करना चाहती हैं। रमेश ने उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। डिंपल 11 साल बाद कैमरे के सामने आई थीं।

उनका कॉन्फिटेंड इतना कम हो चुका था कि वो कैमरे के सामने आते ही कांपने लगीं। टेस्ट खराब रहा, लेकिन रमेश ने उन्हें कास्ट कर लिया। फिल्म थी सागर, जिसमें उन्हें पहली फिल्म बॉबी के हीरो ऋषि कपूर और कमल हासन के साथ कास्ट किया गया। फिल्म एक साल बाद रिलीज हुई जिससे पहले डिंपल की फिल्म जख्मी शेर (1984) रिलीज हो गई।

फिल्म सागर के सेट पर ऋषि कपूर और कमल हासन के साथ डिंपल कपाड़िया।
फिल्म सागर के सेट पर ऋषि कपूर और कमल हासन के साथ डिंपल कपाड़िया।

विवादों में रही थी फिल्म सागर

मंजिल-मंजिल, ऐतबार, अर्जुन के बाद 1985 में डिंपल की फिल्म सागर रिलीज हुई। डिंपल के टॉपलेस सीन के कारण फिल्म की खूब आलोचना हुई हालांकि, इसे 58वें एकेडमी अवॉर्ड में भेजा गया। काश, इंसानियत का दुश्मन और जख्मी औरत जैसी बेहतरीन फिल्में देते हुए डिंपल ने इंडस्ट्री में खूब कामयाबी हासिल की।

सनी देओल से अफेयर के कारण रहीं चर्चा में

मंजिल-मंजिल और ऐतबार जैसी फिल्मों में साथ काम करते हुए डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों करीब 11 सालों तक रिलेशन में रहे, लेकिन जब इस रिश्ते से सनी की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें बढ़ीं तो दोनों अलग हो गए। उस समय डिंपल की बेटियां सनी को छोटे पापा कहती थीं.

सनी से अफेयर की खबरों के बीच किया था उनके पिता धर्मेंद्र को किस

1992 की फिल्म दुश्मन देवता में डिंपल कपाड़िया को सनी देओल के पिता धर्मेंद्र साथ कास्ट किया गया था। दोनों का फिल्म में किसिंग सीन भी था, जबकि डिंपल धर्मेंद्र से 21 साल छोटी थीं। इस सीन के चर्चा में रहने का कारण ये भी था कि उसी समय डिंपल कपाड़िया सनी देओल को डेट कर रही थीं, हालांकि इस बात से धर्मेंद्र अनजान थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जब डिंपल को ये स्क्रिप्ट दी गई थी, तो उसमें किसिंग सीन नहीं था। जब बाद में इसे जोड़ा गया तो डिंपल काफी नाराज हुईं। उन्होंने डायरेक्टर के दबाव में सीन शूट तो किया, लेकिन बाद में इसकी डबिंग करने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में उन्होंने मानना ही पड़ा।

राजेश खन्ना का घर छोड़ने के बाद भी डिंपल ने बेटियों के लिए उनसे रिश्ता रखा। दोनों कई पब्लिक इवेंट में साथ नजर आते थे।1990 में राजेश खन्ना की फिल्म जय शिव शंकर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना के साथ नजर आईं। शूटिंग के समय एक बार राजेश की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन उनके होटल के बाहर चाहने वाले उनकी एक नजर पाने के लिए भीड़ लगाए बैठे थे। डिंपल ने रेडिफ डॉट कॉम से बातचीत में ये किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि जब राजेश ने सबके सामने जाने का फैसला किया तो डिंपल ने उन्हें सनग्लासेस और शॉल दी।

डिंपल ने उनसे कहा- काकाजी, जब आप लोगों को देखो तो सामने मत देखना, आपकी साइड प्रोफाइल अच्छी लगती है।

राजेश खन्ना ने गुस्से में डिंपल को देखा और जवाब दिया- अब तुम मुझे सिखाओगी?

राजेश का ये जवाब सुनकर वो डर गईं और सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगीं।

18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया था। अगले दिन 19 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार हुआ था, जिसमें डिंपल कपाड़िया पूरे समय मौजूद थीं।
18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का निधन हो गया था। अगले दिन 19 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार हुआ था, जिसमें डिंपल कपाड़िया पूरे समय मौजूद थीं।

आखिरी समय तक राजेश खन्ना का दिया साथ

1982 में भले ही डिंपल ने राजेश का घर छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। कई प्रोग्राम में डिंपल, राजेश के साथ पहुंचती रहीं। साल 2012 में जब राजेश बीमार हुए तो डिंपल ने उनकी खूब सेवा की। जब राजेश का निधन हुआ तो डिंपल पूरे समय मौजूद रहीं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!