पटना के स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा
फर्जी कस्टम अधिकारी बन घटना को दिया था अंजाम, दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कस्टम अधिकारी बन पटना के व्यवसायी से हुए लूट कांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। लूट में शामिल फर्जी कस्टम अधिकारी राकेश झा सहित दो को लूट के 18 लेख 50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। राकेश झा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि चार जून की रात 30 लाख रुपए लेकर राहुल गुप्ता पटना बस से रक्सौल के लिए चला था। इस दौरान जैसे ही बंजरिया थाना क्षेत्र के बस प्रवेश लिया। चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों में से दो ने बस में घुस कर खुद को कस्टम के अधिकारी बता कर बस की तलाशी शुरू की। इस दौरान बस के स्लीपर में सोए राहुल के बैग की तलाशी ली। जिसमें 30 लाख कैश पड़ा हुआ था।
जब वहां मौजूद अन्य पैसेंजर ने विरोध किया तो खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए वहां से बैग ले कर चला गया। जिसकी सूचना राहुल ने बंजरिया थाना को दी। जिसके बाद सदर एसडीपीओ आईपीएस राज के नेतृत्व में टीम बना कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सूत्रों से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई।अपराधी राकेश झा ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है।
छापेमारी कर राकेश झा को गिरफ्तार करने के बाद उसके निशानदेही पर एक और अपराधी प्रशांत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर लूट के 18 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए। तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए और बाकी पैसे बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
राकेश पर है कई आपराधिक कांड दर्जदर्ज
एसपी ने बताया की राकेश झा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। राकेश झा उम्र कैद की सजा काट कर आया है। उस पर लूट, हत्या, रंगदारी, आर्म एक्ट सहित 9 मामले दर्ज हैं। उसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
जेल में बंद नक्सली कमांडर विनय यादव और उसके रिश्तेदार के घर NIA की रेड, डायरी-मोबाइल जब्त
मोतिहारी में फर्जी रूप से बहाल शिक्षिका को प्रखंड नियोजन इकाई ने किया बर्खास्त
बिहार में हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, गृह से लेकर वित्त विभाग तक में हुआ फेरबदल
बिहार में हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, गृह से लेकर वित्त विभाग तक में हुआ फेरबदल
राजनितिक विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डा.रंजीत कुमार जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव बने
नीतीश कुमार ने महिलाओ को आरक्षण देकर सम्मानित करने का कम किया : श्वेता विश्वास
एनक्वास – राज्यस्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के कई विभागों का किया जांच:
ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण
बकाया पैसा मांगने पर मारपीट कर किया घायल