जेल में बंद नक्सली कमांडर विनय यादव और उसके रिश्तेदार के घर NIA की रेड, डायरी-मोबाइल जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद: पांच राज्यों में मोस्ट वांटेड रहे 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर विनय यादव ने पिछले साल एक करोड़ से अधिक लेवी की रकम के साथ सरेंडर किया था। आज बुधवार को एनआईए की टीम ने विनय यादव के अम्बा थाना के देऊरा स्थित पैतृक आवास पर गोपनीय तरीके से छापेमारी की। विनय यादव पर बिहार में 5 लाख और झारखंड में 10 लाख का इनाम था। छापेमारी के बाद शाम में
मिली खबर के मुताबिक, एनआईए ने विनय यादव और उसके रिश्तेदार के घर रेड डाली है। रेड में डायरी और मोबाइल जब्त किया है। कहा जा रहा है कि डायरी में बेहद अहम जानकारियां दर्ज है। इसके विनय यादव के कई राज खुल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद नक्सली कमांडर विनय यादव उर्फ गुरुजी उर्फ मुराद जी के घर और उसके दामाद के यहां छापेमारी की गई है।
नक्सली विनय के दामाद के घर से मिली डायरी
करीब एक घंटे तक छापेमारी चली। इस दौरान विनय के गांव वाले घर से एक मोबाइल जब्त किया। जबकि महसु गांव में उसके दामाद प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के घर से डायरी जब्त की गई है। कहा जा रहा है कि एनआईए नक्सली विनय ने रिश्तेदारों के नाम पर अर्जित की गई संपत्ति की जांच करने आई थी। इस दौरान विनय के परिजनों से पूछताछ भी की गई है।
विनय यादव को करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है ईडी
बता दें, एनआईए की इस रेड के पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विनय की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है। ईडी ने विनय के देउरा स्थित घर, दामाद के घर और औरंगाबाद में करोड़ों की संपत्ति को पहले से ही जब्त कर चुकी है। अटैच संपत्ति में विनय के परिवार और उसके दामाद के परिवार के सदस्यों के नाम 6 भूखंड, 3 बस, एक बोलेरो, एक मिनी वैन और एक जेसीबी मशीन शामिल है। साथ ही नक्सली की पत्नी, बेटी-दामाद और उसके पिता सरयू यादव के कई बैंक खाते भी पहले से ही फ्रीज किए हुए हैं।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में फर्जी रूप से बहाल शिक्षिका को प्रखंड नियोजन इकाई ने किया बर्खास्त
बिहार में हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, गृह से लेकर वित्त विभाग तक में हुआ फेरबदल
बिहार में हुआ आईएएस अधिकारियों का तबादला, गृह से लेकर वित्त विभाग तक में हुआ फेरबदल
राजनितिक विज्ञान विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डा.रंजीत कुमार जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव बने
नीतीश कुमार ने महिलाओ को आरक्षण देकर सम्मानित करने का कम किया : श्वेता विश्वास
एनक्वास – राज्यस्तरीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी के कई विभागों का किया जांच:
ब्राहिमपुर गोपी और बहियारा चवर का सारण डीएम ने किया निरीक्षण
बकाया पैसा मांगने पर मारपीट कर किया घायल