श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए की गयी जलभरी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बसहिया बरकुरवा गाछी स्थित ब्रह्मस्थान परिसर के समीप आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए गुरुवार को जलभरी की गयी .कलशयात्रा में शामिल होने के लिए बसहिया, सारंगपुर ,कोंध ,मुड़वा ,महम्मदपुर ,सोनवर्षा ,धेनुकी ,सलेमपुर आदि गांवों के हजारों श्रद्धालु गुरुवार की सुबह ही यज्ञस्थल पर एकत्रित हो गए थे .
रंग बिरंगे परिधानों में सजे हजारों श्रद्धालु माथे पर कलश लिए गाजे बाजे के साथ यज्ञस्थल से बसहिया घाट पहुँचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंडक नदी में जलभरी की गयी .
इस दौरान भक्तिमय जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था . कलशयात्रा में बसहिया पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ,शिक्षक रमेश कुमार सिंह ,विकास कुमार सिंह ,कुंदन कुमार सिंह , भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार पंडित अवकाशप्राप्त दफादार वशिष्ठ चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे .
वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय थाने की पुलिस भी मुस्तैद थी .त्रिदंडी सेवा आश्रम बक्सर के स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में 15 जून तक आयोजित इस महायज्ञ की जलभरी के साथ ही विधिवत शुरुआत हो गयी . आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुबह एवं शाम को देश के विभिन्न भागो से पहुँचे संतो द्वारा प्रवचन किया जाएगा वही रात में वृंदावन से आये नाट्यमण्डली द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा .
यह भी पढ़े
भोजपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
सीवान : सनकी बंदर ने ट्रैक्टर पर बोला हमला, अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत
अमीना से कैसे बनी डिंपल कपाड़िया?
मुंगेर में अवैध संबंध के कारण हुआ युवक की हत्या, एसपी ने किया खुलासा