मांझी की खबरें – ई रिक्शा शो रूम का हुआ उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
बुधवार की शाम जिला मुखिया संघ के महासचिव व कौरु धौरू पंचायत के मुखियापति उदयशंकर सिंह तथा भाजपा नेता व माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह ने संयुक्त रूप से छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर सोनिया गांव के समीप स्थित माँ इंटरप्राइजेज ई रिक्शा शो रूम का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया।
मौके पर नेता द्वय ने कहा कि ई रिक्शा के सहारे कमजोर व मध्यम वर्ग के परिवारों का भरण पोषण हो सकता है तथा ई रिक्शा बेरोजगारी कम करने का यह एक बेहतर विकल्प बन गया है। कौरुधौरु पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय के संयोजकत्व में आयोजित ई रिक्शा शो रूम के उदघाटन समारोह में आसपास के दर्जनों गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर कथा पूजन तथा उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।
बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने झोपड़ी जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
गुरुवार की सुबह माँझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण चंद्रिका महतो के पलानी नुमा झोपड़ी में रखी हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। यह संयोग ही रहा कि आगलगी की इस घटना में जानमाल की क्षति नही हुई।
मौके पर मौजूद लोगों ने पानी तथा मिट्टी आदि डाल कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पूरी तरह काबू पाया। घटना के सम्बंध में पीड़ित सुमित कुमार महतो ने बताया कि भतीजी की शादी के लिए सारा सामान लाकर उसी झोंपड़ी में रखा था वह सब सामान भी इस अगलगी में जलकर राख हो गया।
चेफूल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजित सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार के लिये तत्काल राशन तिरपाल व नकद सहित राहत सामग्री उपलब्ध कराई।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने सिसवन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
मांझी ने नवविवाहिता ने फांसी लगाकार किया आत्महत्या
सीवान जिलाधिकारी ने ग्यासपुर में सरयू नदी के गोगरा तटबंध का लिया जायजा
सरकार ने कुछ दवाओं पर क्यों लगाया प्रतिबंध?
बिहार में व्याप्त है भ्रष्टाचार, तभी तो एक ही पुल दो-दो बार टूटता है-सुशील कुमार
विवान चौरसिया की घातक गेंदबाजी के बावजूद पूर्वांचल क्रिकेट क्लब एक विकेट से हारा
हीटवेव की चपेट में बिहार के 29 जिले, गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड : मौसम विभाग