मांझी ने नवविवाहिता ने फांसी लगाकार किया आत्‍महत्‍या

मांझी ने नवविवाहिता ने फांसी लगाकार किया आत्‍महत्‍या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के धरणी दास के मठिया गांव में एक नवविवाहिता द्वारा गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका दशरथ साह उर्फ कल्लू की पत्नी शोभा देवी 20 वर्ष बताई जाती है।

मुहल्ले के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का उसके पति के साथ कल रात में कहा सुनी व तु तू मैं मैं हुई थी। दोनों के बीच सुबह तक नोक झोंक होती रही। इसी बीच अचानक पत्नी ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। फंदे पर झूल रही पत्नी को देखकर पति समेत अन्य परिजनों के होश उड़ गए तथा आनन फानन में फंदा काटकर शव को नीचे उतारा गया।

आसपास के लोग अभी कुछ समझ पाते तबतक मौत की बात कहकर परिजन शव लेकर दाह संस्कार के लिए श्मसान घाट पहुँच गए। हालाँकि इसी बीच ससुराल वालों तक यह खबर पहुँच गई तथा आनन-फानन में मायके वाले श्मसान घाट पहुँच गए तथा हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए। इस बीच मायके वालों ने घटना की सूचना माँझी थाना पुलिस को दे दी।

इधर पुलिस के आने की आहट पाकर अंतिम संस्कार के लिए सजाई गई चिता पर शव को लिटाकर मुखाग्नि दिए बगैर परिजन भाग खड़े हुए। मायके वालों की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

बताते चलें कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व रिविलगज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी तारकेश्वर साह की पुत्री शोभा कुमारी की शादी माँझी थाना क्षेत्र के धरणी दास मठिया निवासी स्वामीनाथ साह के पुत्र दशरथ साह उर्फ कल्लू से धूमधाम से सम्पन्न हुई थी।

उधर पिछले तीन माह से मृतिका की छोटी बहन भी अपने जीजा के घर रह रही थी जो मृतिका को नागवार लग रहा था। लोगों में इस बात की चर्चा है कि घर में साली को लंबे समय तक रखे जाने के कारण ही मृतिका नाराज रहती थी तथा पति पत्नी के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था। खबर लिखे जाने तक मायके वालों द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी थी।

यह भी पढ़े

सीवान जिलाधिकारी ने ग्‍यासपुर में सरयू नदी के गोगरा तटबंध का लिया जायजा

सरकार ने कुछ दवाओं पर क्यों लगाया प्रतिबंध?

बिहार में व्याप्त है भ्रष्टाचार, तभी तो एक ही पुल दो-दो बार टूटता है-सुशील कुमार

विवान चौरसिया की घातक गेंदबाजी के बावजूद पूर्वांचल क्रिकेट क्लब एक विकेट से हारा

हीटवेव की चपेट में बिहार के 29 जिले, गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड : मौसम विभाग

Leave a Reply

error: Content is protected !!