नल जल का पानी की आपूर्ति बाधित होने से लोगो ने किया प्रदर्शन
पुर्व एवं वर्तमान वार्ड सदस्य के बर्चस्व की लड़ाई में बाधित है जलापूर्ति
अधिकारी है मौन , पानी के बिना आम लोग कर रहे त्राहिमाम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के तहत वार्ड स्तर पर घर घर जलापूर्ति के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है लेकिन प्रखंड के कौड़िया पंचायत के वार्ड 12 में चुनाव हारे एवं जीते वार्ड सदस्यो के बर्चस्व के लड़ाई में जल मीनार में ताला लटका रहता है । वार्ड क्षेत्र के लोगो को इस जल मीनार का जल नसीब नही है ।
जलमीनार की चाभी को लेकर वर्तमान वार्ड सदस्य और पूर्व वार्ड सदस्य के बीच विवाद होने के कारण दो वर्षो पानी की आपूर्ति ठप है। जब कभी स्थानीय लोग अक्रोषित हो शिकायत करते है तो एक दो दिन पानी का आपूर्ति कर दिया जाता है।जब सभी लोग शांत हो जाते है तब फिर पानी की सप्लाई ठप हो जाती है।इसी परेशानी से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जल मीनार के पास पहुंच कर प्रदर्शन किया।
स्थानीय सुनील साह ने बताया की बीते दो वर्ष से पानी सप्लाई बाधित है।जब इसकी शिकायत सीएम और डीएम को मेल भेज कर किया था तो दो दिनों के लिए पानी की सप्लाई चालू की गई थी लेकिन क्षतिग्रस्त व्यवस्था के कारण पानी की आपूर्ति घरों तक नहीं हो सकी थी। प्रदर्शन में शामिल संकेशा देवी,किरण देवी, तिजिया कुंवर,जानकी देवी,मैना देवी,हीरालाल महतो,रामानंद महतो,रघुनाथ महतो, अमलेश कुमार,मनीष कुमार,राजकुमार प्रदीप कुमार आदि ने बताया की इस वार्ड में 155 घरों में पानी सप्लाई ठप है। जिसके कारण भीषण गर्मी के दिनों वार्ड के लोग शुद्ध पे जल के लिए तरस रहे है।
वर्तमान वार्ड सदस्य मीना देवी ने बताया की पूर्व वार्ड सदस्य के द्वारा जल मीनार में ताला लगाकर रखा जाता है।जिसके कारण पानी की सप्लाई लगभग दो वर्षो से बाधित है।इसकी शिकायत करने पर कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे है ।
इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रवीन भास्कर ने बताया कि तत्काल पानी की सप्लाई शुरू करा दी गई है तथा पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है की जल्द जल मीनार में बंद ताला का चाबी वर्तमान वार्ड सदस्य को पूर्व वार्ड सदस्य से लेकर सौंपा जाए।यदि ऐसा नहीं होता है तो पूर्व वार्ड सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी।
मारपीट के मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
थाना क्षेत्र के ढोढ़पुर गांव के सत्यप्रकाश सिंह को एस आई चांदनी कुमारी ने बुधवार को एक मारपीट के मामले गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी अपने पट्टीदार के साथ आपसी विवाद में फरवरी माह में मारपीट कर घायल कर दिया था।जिसमे आरोपी फरार चल रहा था।गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने सिसवन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
मांझी ने नवविवाहिता ने फांसी लगाकार किया आत्महत्या
सीवान जिलाधिकारी ने ग्यासपुर में सरयू नदी के गोगरा तटबंध का लिया जायजा
सरकार ने कुछ दवाओं पर क्यों लगाया प्रतिबंध?
बिहार में व्याप्त है भ्रष्टाचार, तभी तो एक ही पुल दो-दो बार टूटता है-सुशील कुमार
विवान चौरसिया की घातक गेंदबाजी के बावजूद पूर्वांचल क्रिकेट क्लब एक विकेट से हारा
हीटवेव की चपेट में बिहार के 29 जिले, गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड : मौसम विभाग