ईंट भट्ठा व्यवसाई के घर में फायरिंग , दहशत फैलाने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
झारखंड के लोहरदगा जिले के निंगनी गांगुपाड़ा में स्वर्गीय धनुषधारी साहू के पुत्र उपेंद्र कुमार साहू के घर पर विगत आठ मई को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाई जाने और टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने नाम पर पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपये की लेवी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान गुमला जिले के सिसई थाना अंतर्गत पोढ़ा गांव निवासी गौरी साहू के पुत्र रवि साहू उर्फ़ अजय, लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के निंगनी शांति नगर निवासी रामकुमार साहू के पुत्र शिवराज साहू उर्फ बबलू,निगनी कुंबाटोली निवासी रामदयाल साहू के पुत्र नवल साहू के रूप में हुई है।
इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन एंड्राइड मोबाइल फोन, एक की-पैड मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद किया है। ईंट भट्ठा व्यवसायी उपेंद्र कुमार साहू के घर पर इन अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी। साथ ही घर पर पोस्टर भी चिपकाए था। जिसे लेकर लोहरदगा थाना में कांड संख्या 116/23 में भादवि की धारा 387, शस्त्र अधिनियम की धारा 27 और सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़े
सीओ से हटा जमाबंदी का अधिकार, अब DCLR और एडीएम देखेंगे लंबित जमीन जमाबंदी और दाखिल खारिज का काम
IPS अधिकारी डॉ. कमल किशोर सिंह ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
गैस सिलेंडर लिक होने से घर में लगा आग, महिला समेत पांच लोग झुलसे
क्या राहुल बाबा अपने में सुधार नहीं ला सकते ?
रूस में फंसे यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को ले जाया गया,कैसे?
बिहार में पुल के पाए से निकाले गये बच्चे की मौत,कैसे?
प्रधानमंत्री को देश के गरीब असहाय शोषित पीड़ितों से क्या मतलब