रघुनाथपुर में मनरेगा में भ्र्ष्टाचार चरम पर : पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि दोनो मिलकर रहे है लूट
ट्रेक्टर से मिट्टी भरवाकर उठाते है मजदूरों के नाम पर मजदूरी.इस पाप में सभी अधिकारी व सभी जनप्रतिनिधि है शामिल
नियमो को ताक पर रखकर मनरेगा योजना में इस्तेमाल करते है जेसीबी व ट्रैक्टर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री 2014 से हिंदुस्तान से भ्र्ष्टाचार समाप्त करने पर जितना जोर दे रहे है उतना ही भ्र्ष्टाचार बढ़ते ही जा रहा है.सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी विभागों में भ्र्ष्टाचार अपने चरम पर है.भ्र्ष्टाचार का आलम ये है कि सरकारी योजनाओ को अधिकारी व जनप्रतिनिधि दोनो मिलकर खूब लूट रहे है।
मनरेगा के सभी योजनाओं में मजदूरों से मिट्टी न भरवाकर ट्रैक्टर से मिट्टी भरवाया जा रहा है और अपने चहेते मजदूरों की हाजिरी बनाकर उनके बैंक खाते में मजदूरी भिजवाकर कुछ चंद रुपयों की लालच पर निकलवा लेते है.जिसमे बैंकों के CSP ( कस्टमर सर्विस प्वाइंट) अहम रॉल निभाते है।बड़े-बड़े घरों की नई नवेली दुल्हन भी मनरेगा योजना के तहत मजदूरी करते मिल जाएंगी केवल कागजो में।
गांवों के गरीब मजदूरों को रोजगार देने वाली योजना मनरेगा के सभी नियमो को ताक पर रखकर रात की कौन कहे दिन के उजाले में जेसीबी की मदद और ट्रैक्टर के सहारे मिट्टी की भराई हो रही है.ऐसा नही की इसकी जानकारी या शिकायत सम्बंधित पदाधिकारी को नही है।
शिकायत दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नही होना भ्र्ष्टाचार में संलिप्तता दर्शाती है।अभी ताजा मामला संठी पंचायत के आदमपुर गांव से है।जेसीबी से मिट्टी की कटाई कर ट्रैक्टर से भरवाया जा रहा है।जिसका फोटो और वीडियो वायरल हुआ है।
यह भी पढ़े
सोशल मीडिया पर लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार हथियार जप्त
सिसवन बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों के साथ किया बैठक
अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था होगी चुस्त-अमित शाह
ईंट भट्ठा व्यवसाई के घर में फायरिंग , दहशत फैलाने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार
सीओ से हटा जमाबंदी का अधिकार, अब DCLR और एडीएम देखेंगे लंबित जमीन जमाबंदी और दाखिल खारिज का काम
IPS अधिकारी डॉ. कमल किशोर सिंह ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप