बेतिया में खुला साइबर थाना, डीआईजी ने किया उद्घाटन

बेतिया में खुला साइबर थाना, डीआईजी ने किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पुलिस को जल्द क्राइम सुलझाने की उम्मीद, अत्याधुनिक सुविधाओं से हैं लैस

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

बेतिया जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नगर थाना स्थित अनुसूचित जाति जनजाति थाने में साइबर थाना खुला है। पुलिस को साइबर क्राइम जल्द सुलझाने की उम्मीद है। जिले के इस पहले साइबर थाने का शुक्रवार को डीआईजी जयंत कांत ने शुभारंभ किया उनके साथ पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश एवं अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे हैं। साइबर थाना के थाना अध्यक्ष पद पर मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार नियुक्त किए गए हैं। शुरुआत में थाना प्रभारी के अलावा चार प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारी भी नियुक्त किए हैं।

डीआईजी बोले- साइबर अपराधियों पर लगेगी नकेल
डीआईजी जयंत कांत ने बताया कि साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या और कठिनाइयों को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए सरकार ने सभी जिलों में साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी। सरकार की मंजूरी के बाद बेतिया में साइबर थाने का शुभारंभ किया गया है।
साइबर अपराध के मामले जल्द ट्रेस हो सकेंगे और पीड़ितों को जल्द न्याय मिल पाएगा। साइबर थाना और साइबर सेल और सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क की मदद से साइबर फ्रॉड के मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई कर अपराधियों पर नकेल कसेगी।
लोगों से अपील-साइबर क्राइम की शिकायत साइबर थाने में दें
एसपी डी अमरकेश ने लोगो से अपील की है कि लोग साइबर फ्रॉड की सूचना साइबर थाने में दें। पुलिस उसे पर तुरंत कार्रवाई करेगी। साइबर थाना के शुभारंभ के दौरान डीएम दिनेश कुमार राय, डीआईजी जयंत कांत, s.p.d. अमरकेश, सदर एसडीपीओ महताब आलम, मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार, इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव, राकेश कुमार भास्कर राजीव कुमार और अन्य स्टाफ मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सोशल मीडिया पर लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार हथियार जप्त

सिसवन बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों के साथ किया बैठक

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था होगी चुस्त-अमित शाह

ईंट भट्ठा व्यवसाई के घर में फायरिंग , दहशत फैलाने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

सीओ से हटा जमाबंदी का अधिकार, अब DCLR और एडीएम देखेंगे लंबित जमीन जमाबंदी और दाखिल खारिज का काम

 IPS अधिकारी डॉ. कमल किशोर सिंह ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

Leave a Reply

error: Content is protected !!