परोपकार : भीषण गर्मी में राहगीरों को “आदर्श सेवा समिति” शीतल जल पिलाकर बुझा रही है प्यास
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जेठ की तपती धूप व आग की तरह बह रही पछिया हवाओ से राहगीरों के गले/कंठ सुख जा रहे है.प्यास को बुझाने के लिए गरीब से गरीब आदमी बोतल बन्द पानी (मूल्य से अधिक) महंगे दामों पर खरीदकर प्यास बुझाने को मजबूर है.41℃
तापमान में रघुनाथपुर बाजार में एक भी ऐसा चापाकल नही है जो पीने लायक शुद्ध जल देता हो।इसी बीच रघुनाथपुर ब्लॉक के नजदीक दुर्गा मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर तकरीबन दो महीनों से शुद्ध शीतल जल राहगीरो को पीने के लिए
बाजार के ही “आदर्श सेवा समिति” के सदस्यों ने व्यवस्था कर इंसानियत का सच्चा फर्ज निभा रहे है।समिति के सदस्य उपेन्द्र भूषण ने बताया की पीपल के पेड़ की छांव में R O का ठंडा जल पीकर लोग सुखद अनुभूति पा रहे है.यह शीतल जल का काउंटर चलते रहेगा।
यह भी पढ़े
दो हजार के नोट पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
Amarnath yatra 2023:अमरनाथ गुफा के दर्शन का महत्व
रघुनाथपुर में मनरेगा में भ्र्ष्टाचार चरम पर : पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि दोनो मिलकर रहे है लूट
रघुनाथपुर में मनरेगा में भ्र्ष्टाचार चरम पर : पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि दोनो मिलकर रहे है लूट