पीएमएमएसए के तहत स्वास्थ्य जांच कराने उमड़ी गर्भवती महिलाओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत दर्जनों गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान डॉक्टरों ने उनकी बीपी, वजन, हेमोग्लोबिन, एचआइवी, कोविड, आदि की जांच की और आवश्यक परामर्श दिए गए।
इस दौरान करीब 50 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए थे। यह जांच प्रत्येक माह के नौ एवं 21 तारीख को शिविर लगाकर किया जाता है। इस मौके पर डा. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तपती धूप में भी सर्दी, जुकाम, खांसी, डायरिया आदि के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।
उन्होंने लोगों से गर्मी, धूप से बचने की सलाह दी। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने गर्भवती महिलाओं को गर्मी और धूप से बचने की सलाह दी। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार, फार्मासिस्ट दिलीप यादव, अकाउंटेंट सुभाष चंद्र महतो,जीएनएम विनीता कुमारी, बसंती कुमारी, एएनएम शारदा कुमारी, विमला कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर विशेष सुचना क्या है?
Birsa Munda:भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने वाले बिरसा मुंडा
उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में हम क्यों पिछड़ते जा रहे हैं?