रघुनाथपुर : राजपुर की विधवा महिला की जमीन पर दबंगो की है टेढ़ी नजर 

रघुनाथपुर : राजपुर की विधवा महिला की जमीन पर दबंगो की है टेढ़ी नजर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

DCLR द्वारा विवादित भूमि की पैमाइश कराकर बाउंड्री कराने में प्रशासनिक सहयोग करने के आदेश के 10 महीने बाद भी दर-दर भटक रही है विधवा

थाना और ब्लॉक का चक्कर रोज-रोज लगाने पर इन कार्यालयों के कर्मी इस अबला का उड़ाते है मजाक.

पौधा काटने की शिकायत पर पहुची पुलिस के सामने ही दबंगो ने दी भद्दी-भद्दी गालियां:सरोज सिंह

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार में बहार है और अबला विधवा महिला परेशान है।और हां अगर आप समर्थवान नही है तो आपकी बात सुनने वाला कही कोई नही है.सरकार लाख संसाधन उपलब्ध करा दे लेकिन न्याय .1%लोगो को ही मिल पाता है।समाज के दबंग लोगो व सिस्टम के उदासीनता की मार झेल रही एक विधवा महिला की दुःख भरी कहानी झकझोर कर रख दे रही है।

मामला : सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र/अंचलक्षेत्र के राजपुर गांव निवासी स्वर्गीय उदय सिंह की विधवा पत्नी मुसमात सरोज देवी की ख़रीदगी भूमि (खाता-193,सर्वे-624,रकबा-2-कट्ठा )पर पड़ोस के कुछ दबंग लोगो की (रास्ता निकलवाने के नाम पर ) टेढ़ी नजर है।

3.8.2022 को न्यायालय उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सदर सीवान के आदेश के 10 महीने बाद तक विधवा महिला को न्याय नही मिल सकना सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.DCLR सीवान ने अपने न्यायालय में सुनवाई के दरम्यान विपक्षी संजय सिंह,छोटन सिंह,अमित सिंह,मनीष सिंह,अनीश सिंह,हंसनाथ यादव व सुरेश भगत ने ना ही अपना पक्ष रखा और ना ही उपस्थित हुए।आवेदिका सरोज देवी के द्वारा बारम्बार मापी कराकर ईंट गड़वाया जाता है जिसे विपक्षी उखाड़ कर फेंक देते है.

पर सुनवाई करते हुए DCLR सीवान ने अंचलाधिकारी रघुनाथपुर व थानाध्यक्ष रघुनाथपुर को निर्देशित किया है कि आवेदिका की विवादित भूमि की पैमाइश कराकर चहारदीवारी/बाउंड्री कराने में प्रशासनिक सहयोग करे।इस सम्बंध में सीओ श्री निखिल ने बताया कि आंदर अंचल से अमीन की मांग की गई है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को पैमाइश कराई जाएगी।

न्याय के लिए थाना और ब्लॉक का चक्कर रोज-रोज लगाने पर इस कार्यालय के कर्मियों द्वारा अबला/विधवा का मजाक उड़ाया जाता है।

शनिवार को विपक्षियों द्वारा दरवाजे पर लगे समी का पौधा काटे जाने की शिकायत पर पहुची पुलिस के सामने ही मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई जिसे जांच करने पहुचे पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने भी सुनी.प्रत्येक दिन कई वर्षों से मुझे कुलटा,बदचलन इत्यादि गाली देते है जिसे हम सुनकर खून की घोंट पी जाती हूं।

इस बाबत विपक्षी के तरफ से सुरेश भगत से भी फोन द्वारा पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नही लगी।

यह भी पढ़े

सारण के एकमा में जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्‍या

हरि स्मरण बिना क्लेशो का अंत नही – स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज 

25th Anniversary: मैैं’ से ‘हम’ की यात्रा का एक पड़ाव!

रघुनाथपुर : संठी  मुखिया ने बिना काम कराए डकार लिए 40 लाख रुपये, पीओ व पीजीआरओ से की शिकायत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!