भगवानपुर हाट की खबरें :  महमदा के महादलित टोला में आग लगने से तीन घर जले

भगवानपुर हाट की खबरें :  महमदा के महादलित टोला में आग लगने से तीन घर जले

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महामदा पंचायत के महामदा गांव स्थित महादलित टोला में शनिवार की रात
चूल्हे से उड़ी चिंगारी से लगी आग से तीन घरों को जला दिया । आग की निकलती लपट को देख ग्रामीणों के घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया ।

घटना उस समय की है जब विश्व नाथ राम के घर की महिलाए चूल्हा पर रात में खाना पका रही थी । चूल्हे से निकली चिंगारी झोपड़ीनुमा मकान को अपने चपेट में ले लिया । जब तक परिवार के लोग कुछ कर पाते इससे पहले आग पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया ।

आग का प्रकोप पड़ोस में रहने वाले शैलेंद्र राम के झोपड़ी , बेड़ी , तथा झोपड़ी में बंधी तीन बकरियों को अपना शिकार बना लिया । इसके आलावा सुमंत राम के बेड़ी जिसमे रखे अनाज को भी जला कर राख कर दिया । इस आग लगी के विश्व नाथ राम का अनाज , बर्तन , कपड़ा , बिछावन सहित लगभग एक लाख रुपए का वही शैलेंद्र राम का 20 हजार रुपए का तथा सुमंत राम का तीस हजार रुपए का संपति जलकर नष्ट हो जाने की सूचना है ।

 

हवाला के माध्यम से पैसे का लेनदेन करने के आरोप में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव से शनिवार के शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार साइबर अपराधियो में गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीर अलीपुर निवासी शेख कलीम , राजेश कुमार एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी मनु कुमार शामिल है ।

गिरफ्तार अपराधियो को पुलिस सिवान लेकर गई है । गिरफ्तार अपराधियो के पास से हथियार , नगद , मोबाइल , लैपटाप , सिम आदि बरामद किए गए है । हथियार में एक राइफल एक पिस्टल , नगद एक लाख अड़तीस हजार रुपए बरामद किए गए है ।

 

यह भी पढ़े

 

संगठन को मजबूत करने में सशक्त भूमिका निभाएगी महिला मोर्चा- पूजा शर्मा

सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे व्‍यक्ति गिरफ्तार

रघुनाथपुर : राजपुर की विधवा महिला की जमीन पर दबंगो की है टेढ़ी नजर 

सारण के एकमा में जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्‍या

हरि स्मरण बिना क्लेशो का अंत नही – स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज 

25th Anniversary: मैैं’ से ‘हम’ की यात्रा का एक पड़ाव!

रघुनाथपुर : संठी  मुखिया ने बिना काम कराए डकार लिए 40 लाख रुपये, पीओ व पीजीआरओ से की शिकायत

Leave a Reply

error: Content is protected !!