समोसा बेचने वाले का बेटा निकला हथियारों का बड़ा तस्कर, कम उम्र में पैसे की चाहत ने पहुंचाया जेल

समोसा बेचने वाले का बेटा निकला हथियारों का बड़ा तस्कर, कम उम्र में पैसे की चाहत ने पहुंचाया जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बक्सर जिले में हथियारों के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव की है। यहां पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक लम्बे समय से कई अपराधियों के गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस वजह से इसके परिवार के लोग काफी परेशान थे। कई बार समझाने के दौरान युवक अपने परिजनों को ही गाली गलौज कर चुप करा देता था। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में आए हथियार तस्कर चुनमुन प्रसाद के पिता धीरेंद्र प्रसाद बर्षो से पटना बक्सर फ़ॉर लेन के किनारे गांव में ही समोसा बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

पैसे कमाने के चक्कर में अपराधियों को हथियार बेचता था चुनमुन
चुनमुन पैसे कमाने के चक्कर में कई अपराधियों को हथियार बेचा करता था। कम उम्र में ही ज्यादा पैसे के लालच में चुनमुन कई आपराधिक गिरोह के लोगों के संपर्क में आ गया। उनकी जरूरत के हथियारों की खरीद-बिक्री में लग गया था। मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दलसागर गांव के फील्ड में कुछ हथियार तस्कर हथियारों की बिक्री करने के लिए पहुंचे हुए हैं। इसके बाद डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार के नेतृत्व में एक टीम ने घेराबंदी की तो एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में चुनमुन ने बताए अपने साथियों के नाम: एसपी मनीष कुमार
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने हथियार तस्करी करने की बात स्वीकार की है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि आजकल जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लोग गलत रास्ता अपना लेते हैं, जो ठीक नहीं है।गलत रास्ता आपको कानून का दुश्मन बना देता है।

यह भी पढ़े

लूट व अपहरण कांड का वांछित कुख्यात अंतरराज्यीय लुटेरा गिरफ्तार

बिहार: ‘कांड तुम करना हम लूट का 20 परसेंट लेंगे!’ बैंक कर्मी ही निकला लुटेरों का साथी

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान को लेकर PM Modi ने की समीक्षा बैठक

CSD कैंटीन से खरीददारी और कोटा लेने वालों के लिए अच्छी खबर, पूर्व सैनिकों, आश्रितों के लिए नये नियम फायदेमंद

बिना वीजा के होटल में ठहरा था विदेशी, होटल मैनेजर को जाना पड़ा जेल

बिहार में बकरी चोर बा! गांव-गांव घूमकर चोरों ने स्कॉर्पियो से चुराई बकरियां, लेकि‍न कर बैठे ये बड़ी गलती

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!