कमीशन के रुपये का हिसाब करने के लिए हरेन्द्र सिंह के दरवाजे पर जुटे थे हवाला कारोबारी
ग्रामीणों ने अपराधी समझ पुलिस को दे दी थी सूचना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
हवाला कारोबार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह में शामिल ब्रह्मस्थान गांव के युवकों से लेनदेन व कमीशन के रुपये का हिसाब करने के लिए गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीर अलीपुर गांव के आलमगीर शेख का पुत्र शेख कलीम व नगर थाना क्षेत्र के साधु चक वार्ड संख्या-03 के श्रीनिवास प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार हथियारों के साथ आने की चर्चा हो रही है। वे सभी ब्रह्मस्थान गांव के मनिन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा, मनोज सिंह के पुत्र विश्वजीत कुमार, विजेन्द्र सिंह के पुत्र मनु कुमार से हिसाब करने के लिए हरेन्द्र सिंह के दरवाजे पर जुटे थे।
बताया जाता है कि तत्काल विश्वजीत कुमार के खाते में साढ़े छह लाख रुपये कमीशन के आए थे। जिसका हिसाब करने के लिए वे लोग पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने कार से हथियारों से लैस होकर आए लोगों को देख उन्हें किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी समझ पुलिस को सूचना दी। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की छापेमारी में सभी साइबर अपराधी निकले। छापेमारी की भनक पर मास्टरमाइंड राजकुमार शर्मा, विश्वजीत कुमार व हरेन्द्र सिंह फरार हो गए।
जबकि पुलिस ने गोपालगंज से आए अपराधियों शेख कलीम, राजेश कुमार व ब्रह्मस्थान के मनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उनलोगों के पास से हथियार, कारतूस, कार, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नकदी रुपये, स्वैप मशीन, लैपटॉप, सिम कार्ड, डिजिटल कैमरा, पैन कार्ड व अन्य सामान बरामद हुए थे।
हालांकि इन अपराधियों का स्थानीय थाना में कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है। इनमें हरेन्द्र सिंह व मनु कुमार के शराब के कारोबार में जुड़े होने की चर्चा है। इस मामले में वे लोग जेल भी जा चुके हैं। जबकि मास्टरमाइंड राजकुमार शर्मा के पिता, चाचा व दादा टेंट हाउस चलाते हैं। उसने कुछ समय के लिए साइबर कैफे की दुकान खोला था। पिछले चार-पांच महीने पहले रुपये के जालसाजी के मामले में राजकुमार की तलाश करते हुए पंजाब की पुलिस दो-तीन महीने पहले छापेमारी कर चुकी है।
यह भी पढ़े
Train Accident: क्या दुर्घटना से पहले ASM को थी सिग्नल में गड़बड़ी की जानकारी?
कड़ी सुरक्षा के बीच आज संपन्न हुआ मतगणना
मुख्य सचिव से CM बोले- इधर आइए…इधर आइए:जनता दरबार में लाइन लगाकर खड़े हो गए सभी
समोसा बेचने वाले का बेटा निकला हथियारों का बड़ा तस्कर, कम उम्र में पैसे की चाहत ने पहुंचाया जेल