सारण डीएम ने जिला के सभी मेगा परियोजनाओं के लिए भू अर्जन की प्रक्रिया को तेज करने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में भू अर्जन योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।बैठक में जिले के अंदर चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा की गई। बड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत
1-परियोजना एसएसबी फ्रंटियर निर्माण
2- छपरा मुजफ्फरपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण
3- दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के पहुंच पथ निर्माण
4- कालू घाट पर इंटर मॉडल टर्मिनल निर्माण
5- डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण
6- सारण जिला अंतर्गत प्रस्तावित तीन बाईपास यथा- परसा बाईपास, गरखा बाईपास एवं अमनौर बाईपास
एन एच अधिनियम 1956 से आच्छादित परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। इनमें
1-एन एच -102 नया 722 छपरा रेवाघाट खंड
2-एन एच- 85 नया 531 छपरा रेवाघाट खंड
3- एनएच 131G शेरपुर दिघवारा रिंग रोड
4-एनएच 227Aराम जानकी मार्ग( सिवान मशरख खंड)
5-एन एच-19 फोरलेन (छपरा- हाजीपुर खंड)
6- एनएच 139W भारतमाला प्रोजेक्ट (आदलवाडी टू मानिकपुर सेक्शन)
7- गाजीपुर बलिया मांझी सेक्शन न्यू एनएच 31 फोरलेन
8- बाकरपुर डुमरिया घाट एन एच निर्माण
9- रिविलगंज बाईपास
10- एन एच19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आरओ बी निर्माण
11-एन एच 19 छपरा मांझी खंड के किलोमीटर 135 पर प्रस्तावित आर ओ बी निर्माण
अन्यान्य में गोल्डेनगंज आरओ बी निर्माण,दिघवारा नोनिया टोली जी टी एस एन वाई निर्माण कार्य शामिल है। जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी बड़ी परियोजना के लिए लंबित भू अर्जन के मामलों को कैंप लगाकर त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया।
जिन परियोजनाओं में अतिक्रमण बाधक बन रहा है,उसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गणों को दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं में भू अर्जन की समस्या बाधक नहीं बननी चाहिए।ताकि परियोजनाएं लक्षित समय पर पूर्ण हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी संबंधित परियोजनाओं के अभियंता गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अनुराग तिवारी ने दरौली का नाम किया रौशन
असिस्टेंट प्रोफेसर बन बढ़ाया क्षेत्र का मान
छात्रों में चिंता और अवसाद के क्या कारण है?
क्या भारत में 11.4% लोगों को डायबिटीज़/मधुमेह है?
हमारे लिए जल जीवन मिशन का क्या महत्त्व है?